UP News: स्कूली बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस कार्ड, ये सुविधा देने वाला देश का पहला राज्‍य बना यूपी

योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। देश भर में पहली बार यूपी में बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है। इसे बनाने के लिए स्टूडेंट्स का शारीरिक व मानसिक चेकअप किया जाएगा।

लखनऊ (Lucknow News): योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। देश भर में पहली बार यूपी में बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है। इसे बनाने के लिए स्टूडेंट्स का शारीरिक व मानसिक चेकअप किया जाएगा। बच्चों का 25 हजार रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस भी किया जा रहा है। नगर विकास ​महकमे और लखनऊ स्मार्ट सिटी के तहत 'स्कूल हेल्थ प्रोग्राम' की यूपी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की गई है।

देश के किसी स्कूल में बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस का कवर नहीं

Latest Videos

आपको बता दें कि देश भर के किसी भी राज्य में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। यूपी पहला ऐसा राज्य है, जो स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर यह काम शुरु कर रहा है। वरना देश के किसी भी स्कूल में डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तो छोड़िए हेल्थ इंश्योरेंस का कवर भी नहीं है।

लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट शुरु, तीन स्कूलों में बन रहे कार्ड

लखनऊ स्मार्ट सिटी की तरफ से 'स्कूल हेल्थ प्रोग्राम' शुरुआत की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु में इसे लखनऊ के तीन स्कूलों में शुरु किया गया है। नगर निगम स्कूलों के 1765 स्टूडेंट्स का हेल्थ चेकअप कर उनका कार्ड बनाया जा रहा है और उन्हें 25 हजार के हेल्थ इंश्योरेंस का कवर भी दिया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 9 अन्य स्मार्ट सिटी में इस प्रोग्राम को लागू किया जाएगा।

कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने शुरु कराया ये प्रोग्राम

यह प्रोग्राम लखनऊ स्मार्ट सिटी की अध्यक्ष और कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब द्वारा शुरु किया गया है। जैकब का कहना है कि जिस स्टार्टअप के तहत यह काम हो रहा है। उसने कोरोना महामारी के दौरान काफी काम किया था। हम लोगों ने स्मार्ट सिटी में यह प्रावधान भी रखा है कि यदि कोई जनता के लिए प्रोग्राम लाता है तो उन्हें फंडिंग करेंगे। इसी के तहत इस स्टार्टअप को यह जिम्मेदारी दी गई है। यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे अन्य शहरों में बढ़ाया जा सकता है। इस प्रोग्राम का स्वरुप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से बेहतर है।

इस स्टार्टटप ने शुरु किया है प्रोग्राम, इसके बारे में जानिए

स्टार्टटप स्टूफिट की 30 से 35 सदस्यीय मोबाइल हेल्थ टीम है। जिसमें हेल्थ वॉलंटियर और टीम कोऑर्डिनेटर होते हैं। यह हर बच्चे को चेक करते हैं और उनका डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तैयार करते हैं। हर बच्चे का यूनीक आईडी कार्ड बनाया जाएगा। जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। हर छमाही इसमें फालोअप भी दिया जाएगा।

इन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरु

बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस का कैशलेस कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस प्रोग्राम को शुरु किया गया है। उनमें कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज और कश्मीरी मोहल्ला मांटेसरी स्कूल शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना