रेलवे ट्रैक पर मौत बिछाने की तैयारी? लखनऊ में दूसरी बार मिली साजिश की बू

Published : Apr 23, 2025, 04:30 PM IST
lucknow train derailment attempt railway track iron gate incident

सार

iron gate on railway track: लखनऊ में बक्कास और उतरेठिया स्टेशन के बीच पटरी पर लोहे का दरवाज़ा मिलने से बड़ा हादसा टला। पन्ड्रोल क्लिप्स भी गायब थीं, जिससे साजिश की आशंका जताई जा रही है। मोबाइल अलर्ट से गैंगमेन ने समय रहते स्थिति संभाली।

Lucknow train derailment attempt : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्कास और उतरेठिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन को पलटाने की खतरनाक कोशिश की गई। साजिशकर्ताओं ने इस बार डाउन लाइन पर एक बड़ा लोहे का दरवाज़ा रख दिया, जिससे न केवल ट्रैक बाधित हुआ बल्कि एक बड़े हादसे का खतरा भी मंडराने लगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटरियों से पन्ड्रोल क्लिप्स भी जानबूझकर हटा दी गई थीं, जो इस साजिश को और गहरा बनाती है।

मोबाइल अलर्ट से बची बड़ी दुर्घटना, गैंगमेन ने तुरंत संभाली कमान

इस खतरनाक गतिविधि की जानकारी स्टेशन इंचार्ज को मोबाइल फोन के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही गैंगमेन दुर्गेश को मौके पर भेजा गया। प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि यह सामान्य घटना नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। स्टेशन इंचार्ज की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पहले भी की जा चुकी है ऐसी कोशिशें, ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता ने बचाई जानें

यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ के ट्रैक पर ट्रेन हादसे की साजिश रची गई हो। इससे पहले रहीमाबाद के कैथुलिया गांव और दिलावरनगर स्टेशन के पास भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक मामले में अराजक तत्वों ने मोटा लकड़ी का तना पटरी पर रख दिया था, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से जानें बच गईं। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अब सवाल उठता है, क्या किसी बड़ी साजिश की जमीन तैयार की जा रही है?

रेलवे और पुलिस अलर्ट, ट्रैक की सुरक्षा पर खास नजर

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक, "मामला बेहद गंभीर है। आसपास के इलाके की जांच शुरू कर दी गई है और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।" रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि अब गश्त और निगरानी को बढ़ाया जाएगा, और ऐसी घटनाओं को दोहराने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने किया शुभम द्विवेदी के परिवार को फोन, डीएम को भेजा घर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ