कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री मोदी का कानपुर दौरा रद्द

Published : Apr 23, 2025, 01:34 PM IST
prime minister modi kanpur visit cancelled april 24 Pahalgam terror attack

सार

20000 crore projects postponed: कानपुर में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ₹20,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करने का दौरा रद्द। शहर शोक में डूबा, स्थानीय नायक शहीद।

PM Modi Kanpur visit cancelled : जहां एक ओर कानपुर शहर विकास की नई उड़ान भरने को तैयार था, वहीं दूसरी ओर आतंक की एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया। जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानपुर आकर ₹20,000 करोड़ की बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करना था, लेकिन आतंकी हमले में कई शहीद हो गए । ऐसे में अब ये दौरा रद्द कर दिया गया है।

24 अप्रैल को कानपुर नहीं जाएंगे पीएम मोदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आने वाले थे। इस दौरे पर वह शहर में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे, जिनकी कुल लागत ₹20,000 करोड़ से भी ज्यादा थी। इनमें बुनियादी ढांचा, परिवहन और शहरी विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल थे।

हाल ही में हुए एक आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसमें कानपुर के एक बहादुर बेटे शुभम की भी शहादत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को गहरे शोक में डाल दिया है। ऐसे समय में किसी भी प्रकार का जश्न या औपचारिक आयोजन जनता की भावनाओं के विरुद्ध माना गया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित कर दिया गया है।

सरकार ने क्या कहा?

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, “कानपुर की जनता इस वक्त शोक की स्थिति में है। ऐसे में किसी भी प्रकार का उत्सव या औपचारिक कार्यक्रम करना उपयुक्त नहीं होता। यह निर्णय, शहर के जांबाज़ बेटे को श्रद्धांजलि देने और जनता की भावनाओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है।”

यह भी पढ़ें: UP: 500 गांवों में ब्लैकआउट! न अधिकारियों के फोन उठे, न जवाब मिला, 5 दिन की अंधेरी रात तय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड