
Bareilly power outage: एक तरफ यूपी की गर्मी लोगों को झुलसा रही है, तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। बरेली जिले के करीब 500 गांवों में बिजली गायब है, और आने वाले पांच दिनों तक राहत की उम्मीद भी नहीं। दो ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं और गांवों में अंधेरा पसर गया है। न पंखा चल रहा, न कूलर – बस गर्मी और गुस्से में तपते लोग हैं।
ज़ी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित एक ख़बर के अनुसार, बरेली के लाड़पुर उस्मानपुर स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन पर लगे 40 एमवीए के दोनों पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। इनसे नवाबगंज तहसील, नवाबगंज ग्रामीण, रिठौरा, हाफिजगंज, चुनुआ और क्योलड़िया जैसे इलाकों को बिजली मिलती थी। अब यहां ब्लैकआउट की स्थिति है।
पहला ट्रांसफार्मर पहले ही 9 अप्रैल को फुंक चुका था। तब बाकी इलाकों को दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली दी जा रही थी, लेकिन मंगलवार दोपहर तीन बजे वो भी खराब हो गया। अब इन छह विद्युत उपकेंद्रों पर सप्लाई पूरी तरह बंद है। बिजली विभाग का कहना है कि 25 अप्रैल तक नया ट्रांसफार्मर लखनऊ से आएगा और उसे लगाने, टेस्टिंग करने में 27 अप्रैल तक का वक्त लग सकता है। यानी पांच दिन तक इन गांवों में बिजली की उम्मीद नहीं है।
गांव के लोगों का आरोप है कि कई बार कॉल करने के बाद भी अधीक्षण अभियंता और अन्य अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। जेई और एसडीओ से बात करने पर भी सही जानकारी नहीं मिली। लाइनमैन ने सिर्फ इतना कहा कि ट्रांसमिशन से बिजली नहीं आ रही।
गर्मी का आलम ऐसा कि दोपहर से ही लोगों के इंवर्टर भी ठप हो गए। रात होते-होते पंखे भी थम गए, और लोग पसीने में लथपथ करवटें बदलते हुए रात काटने को मजबूर हो गए। ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई राहत या वैकल्पिक इंतज़ाम नहीं दिख रहा।
यह भी पढ़े: कितनी भी कोशिश कर लें, नहीं कम आएगा बिल! बिजली के बिल से लगेगा करंट, UPPCL ने चुपचाप बढ़ा दी दरें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।