
wife commits suicide: "मां के लिए चावल क्यों बनाए?" इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपनी जान ले ली। मामूली घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि एक 28 साल की महिला ने अपने ही पति की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना नवी कोट नंदा नई बस्ती की है, जहां बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह चौहान अपनी पत्नी गुंजन सिंह और परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को हुए इस हादसे ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया।
मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गुंजन ने अपने पति अतुल को WhatsApp पर मैसेज भेजकर खाने के लिए घर बुलाया। जब अतुल घर पहुंचे तो गुंजन ने सास शोभा सिंह को भी खाना परोसा।
लेकिन खाने में चावल देख सास ने नाराजगी जताई। चूंकि उन्हें शुगर की बीमारी है, उन्होंने बहू को टोका। इस पर पति अतुल ने भी मां का पक्ष लिया बस, यहीं से विवाद ने तूल पकड़ लिया। गुंजन गुस्से में कमरे में गईं और थोड़ी ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई।
फायरिंग की आवाज सुनकर अतुल और घर वाले कमरे की ओर दौड़े। वहां गुंजन खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी थीं। आनन-फानन में उन्हें राम सागर मिश्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक गुंजन ने पति की 32 बोर लाइसेंसी पिस्टल से पेट में गोली मारकर आत्महत्या की। हथियार बिस्तर पर मिला है और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
घटना के वक्त घर में पति अतुल सिंह, सास शोभा सिंह, चाचा अमरेंद्र सिंह और देवरानी मौजूद थे। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अतुल और गुंजन की शादी 2016 में हुई थी। दोनों की एक बेटी लवी सिंह है, जिसकी उम्र सात साल है। पहले परिवार मुस्लिम नगर में रहता था, लेकिन गुंजन को वह जगह पसंद नहीं थी। इसी वजह से अतुल ने नई बस्ती में प्लॉट खरीदकर घर बनवाया था। दो महीने पहले ही उन्होंने गृह प्रवेश किया था।
सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि परिवार ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना नहीं दी। अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद बीकेटी पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद गुंजन के मायकेवालों को सूचना दी गई। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इंस्पेक्टर बीकेटी के अनुसार, सभी उपस्थित सदस्यों के बयान लिए जाएंगे और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: "मैं सबको हरा दूंगा..." कहकर हंसा था शुभम, कुछ ही घंटों बाद आतंकियों की गोलियों से बुझ गई जिंदगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।