UP Budget 2024 : योगी सरकार ने पेश किया 2024-25 का बजट, जानिये सरकारी खजाने से किसको क्या लाभ

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को लखनऊ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

लखनऊ. यूपी सरकार ने सोमवार को 2024-25 के लिए आम बजट पेश कर दिया है। इस बजट के माध्यम से प्रदेश में विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आईये जानते हैं वित्त मंत्री ने बजट में किसको क्या सौगात दी है। यूपी में योगी सरकार द्वारा पेश किया गया आठवां बजट करीब 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख का है। लोकसभा चुनाव से पहले घोषित हुए इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है।

राम मंदिर को समर्पित बजट

Latest Videos

बजट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बजट हमारी सरकार का आठवां बजट था। अब तक हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित था। जिसमें पहला बजट किसानों को समर्पित था। अब ये बजट भगवान राम को समर्पित है।

अयोध्या, काशी, मथुरा और महाकुंभ के लिए खोला खजाना

बजट में अयोध्या, काशी, मथुरा और महाकुंभ के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जिससे धार्मिक स्थलों का विकास होगा।

 

सीएम ने कहा ....

1. आज का ये बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल को समर्पित किया है।

2. बजट के शुरु मध्य और अंत में श्रीराम है, श्रीराम लोकमंगल के पर्याय है, लोकमंगल को समर्पित यह दस्तावेज है।

3. आस्था अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट पिछली वर्ष की तुलना में अबतक सबसे बड़ा है।

4. यह बजट प्रधानमंत्री के विजन को समर्पित है,यह बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखता है।

5.इंफ्रास्ट्रक्चर में जब पैसा खर्च होगा तो रोजगार के अवसर पैदा करेगा साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।

6. सीएम ने कहा कि हमें प्रति व्यक्ति की आय दोगुना करने में सफलता मिली है।

7. हमने कर चोरी रोकी, रेवेन्यू लीकेज को रोका है। इसलिए हम सफल हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यु सरपलस स्टेट है।

अब तक का सबसे बड़ा बजट

योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। ये बजट सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया है। जिसमें कुल बजट 7 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये है। बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल की गई हैं। इस बजट में सभी वर्गों पर ध्यान दिया गया है।

बजट में 6 लाख 6 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति, 1 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये की पूंजीगत प्राप्ति है। जिसमें कर राजस्व का अंश 4 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये है। वहीं स्वयं का कर राजस्व 2 लाख 70 हजार 86 करोड रुपये तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 2 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये है।

किसानों को मिली ये सौगात

युवा को मिली ये सौगात

रोजगार के बढ़ाए अवसर

सामाजिक सुरक्षा

श्रमिकों को मिली ये सौगातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts