
India vs South Aftrica T20 Cancel: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा T20I मैच घने कोहरे के चलते रद्द करना पड़ा। लखनऊ में इतना ज्यादा कोहरा था कि टॉस तक नहीं हो पाया और कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद आखिरकार रात 9.25 बजे मैच को रद्द करना पड़ा। मैच रद्द होने की वजह से BCCI के भारत के उत्तरी हिस्से में सर्दियों के पीक महीने में मैचों की शेड्यूलिंग को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए नवंबर और दिसंबर में जिन मैदानों को चुना, उनमें चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता शामिल थे। इनमें से ज्यादातर शहरों में ठंड के दिनों में कोहरा और धुंध छायी रहती है। यह वो समय होता है जब लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है। इसके साथ ही यहां विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। बता दें कि उत्तर भारत में रणजी ट्रॉफी के मैच भी अक्सर कोहरे से प्रभावित होते हैं।
बुधवार को लखनऊ में कुछ जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक रेंज में 400 से भी ऊपर पहुंच गया। इसको लेकर भी BCCI पर गंभीर सवाल उठे। बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने हुए दिखे।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया कि फैंस को कितनी परेशानी हुई। "क्रिकेट फैंस लखनऊ में #INDVSSAODI मैच शुरू होने का बेकार में इंतजार कर रहे थे। लेकिन उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में फैले घने कोहरे और 411 के AQI की वजह से विजिबिलिटी इतनी खराब थी कि क्रिकेट मैच नहीं हो पाया। उन्हें मैच तिरुवनंतपुरम में शेड्यूल करना चाहिए था, जहां अभी AQI लगभग 68 है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कोहरे के कारण किसी क्रिकेट मैच पर असर पड़ा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI वर्ल्ड कप 2023 का मैच भारतीय पारी के दौरान घने कोहरे के कारण दो बार रोका गया था। अंपायरों ने खेल रोक दिया क्योंकि घने कोहरे की वजह से तेज गेंदबाजों की गेंदों को बल्लेबाजों के लिए देखना मुश्किल हो रहा था। बाद में कोहरा छंटने के बाद खेल फिर से शुरू हो पाया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।