Lucknow में महिला कल्याण कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Published : May 26, 2025, 04:02 PM IST
lucknow women welfare office bomb threat dg email police bomb squad alert

सार

women's welfare directorate threat: लखनऊ स्थित महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। बम स्क्वॉड ने जाँच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। साइबर सेल जाँच में जुटी है।

Lucknow bomb threat: लखनऊ में सोमवार को एक ऐसा मेल आया जिसने पूरे सरकारी तंत्र को हिला कर रख दिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के डीजी को एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें निदेशालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियां फौरन हरकत में आ गईं, बम स्क्वॉड को बुलाया गया और ऑफिस को तुरंत खाली कराया गया।

मेल में लिखा था- 'उड़ा दूंगा दफ्तर'

महिला कल्याण महानिदेशालय को यह मेल सोमवार सुबह मिला। मेल में साफ तौर पर धमकी दी गई थी कि दफ्तर को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल डायरेक्टर जनरल (डीजी) को सीधे तौर पर भेजा गया था। मेल मिलते ही अफसरों के होश उड़ गए और आनन-फानन में सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।

बम स्क्वॉड की छानबीन, लेकिन नहीं मिला कोई विस्फोटक

मेल के तुरंत बाद महिला कल्याण कार्यालय में पुलिस फोर्स और बम स्क्वॉड की टीमें पहुंच गईं। हर कमरे, हर कोने की बारीकी से जांच की गई। बम स्कैनर्स और ट्रेंड डॉग्स की मदद ली गई, लेकिन शुरुआती जांच में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बावजूद किसी भी खतरे को नजरअंदाज न करते हुए पूरे परिसर को सील कर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।

धमकी देने वाला कौन? साइबर टीम एक्टिव

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धमकी भरे मेल को गंभीरता से लिया गया है। साइबर सेल की टीमें मेल भेजने वाले की पहचान में जुट गई हैं। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि मेल किस लोकेशन से और किस सर्वर के जरिए भेजा गया है।

फिलहाल महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के चारों ओर सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है। इस बीच डीजी ने भी सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है। 

लखनऊ पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या मेल दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस पूरे मामले में किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 7 फेरे, मंगलसूत्र और फिर विदाई में टूटा रिश्ता... दुल्हन की आवाज़ ने सबकुछ बदल दिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू