
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज होने में कुछ दिन शेष रह गए है। दरअसल 25 मार्च को यूपी के सीएम योगी के कार्यकाल के छह साल पूरे हो जाएंगे। जिसके बाद वह राज्य में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बन जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होते ही उनके नाम लगातार छह साल छह दिन बाद तक सीएम के पद पर रहने का रिकॉर्ड होगा। राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए यह अब तक की सबसे लंबी अवधि है।
पार्टी ने शुरू की राज्य में जश्न की तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ से पहले कांग्रेस के डॉ. संपूर्णानंद ने साल 1954 से 1960 तक और 345 दिन राज्य के मुख्यमंत्री रहे। राज्य सरकार 'योगी 2.0' का पहला साल आगामी 25 मार्च को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और यूपी सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर समारोह की शुरूआत करेगी। इस दौरान सीएम योगी समेत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्य महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह और अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रत्येक जिलों में पार्टी करेंगी ऐसी व्यवस्था
सम्मेलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी सरकार की छह साल की उपलब्धियां और पिछले छह साल में राज्य में हुए बदलावों के बारे में बताएंगे। इतना ही नहीं वह बेहतर कानून व्यवस्था के अलावा रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के कारण राज्य में बने निवेश के अनुकूल माहौल के बारे में भी बात करेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रभारी मंत्रियों के द्वारा राज्य के प्रत्येक जिलों में प्रेस कांफ्रेस की जाएगी और यहां पर स्थानीय संसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 255 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई थी। इसके बाद 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।