
UP Electric Buses: उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन (Public Transport in UP) को और आधुनिक बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने साफ कहा है कि अब से परिवहन विभाग (UP Transport Department) द्वारा खरीदी जाने वाली ई-बसों (Electric Buses in UP) में ‘मेड इन यूपी’ को प्राथमिकता दी जाएगी। यानी आने वाले समय में रोडवेज (UPSRTC) की नई इलेक्ट्रिक बसें अधिकतर यूपी में बनी होंगी।
मुख्यमंत्री का मानना है कि बसों की खरीद में स्थानीय निर्माण (Local Manufacturing in UP) को बढ़ावा देने से प्रदेश की औद्योगिक प्रगति (Industrial Growth in UP) को गति मिलेगी। इससे न केवल निवेश (Investment in UP) बढ़ेगा बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार (Employment Opportunities in UP) भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएँ बनेंगी स्मार्ट और विकसित, मुख्यमंत्री ने दिए अहम निर्देश
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा (Passenger Safety in UP) और सुविधा (Passenger Facilities in UP) सर्वोपरि हो। इसके लिए बस स्टेशनों (Bus Stations in UP) को आधुनिक बनाने, नए रूट (New Bus Routes in UP) विकसित करने और इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus Service in UP) की संख्या बढ़ाने पर खास ध्यान दिया जाएगा।
यूपीएसआरटीसी आठ शहरों में इलेक्ट्रिक डिपो (Electric Depots) स्थापित कर रहा है। हर डिपो पर 240 किलोवाट क्षमता वाले 4 से 8 यूनिवर्सल चार्जर (Universal EV Chargers) लगाए जाएंगे। इससे इलेक्ट्रिक बसें समय पर चार्ज होकर बिना रुकावट यात्रियों को सेवा (Seamless EV Service) दे सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए परिवहन विभाग को पुलिस के साथ बेहतर समन्वय और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है। ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ (No Helmet No Fuel Policy) जैसी नीति पहले से लागू है और आगे इसे और कड़ाई से लागू करने की तैयारी है।
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Free Bus Travel) पर माताओं-बहनों और उनके एक सहयात्री को तीन दिन तक निःशुल्क यात्रा (Free Travel Scheme) दी गई। इस योजना का लाभ 78 लाख से अधिक लोगों ने उठाया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 37.9 लाख नए वाहन पंजीकृत (New Vehicle Registration in UP) हुए। वहीं केवल जून तक ही 11 लाख से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles in UP) को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने कर एवं शुल्क में 942 करोड़ रुपये से अधिक की छूट (EV Tax Exemption in UP) दी है।
यह भी पढ़ें: शारदा नहर डेजिंग से बाढ़ पर काबू, योगी सरकार की पहल से 180 करोड़ का प्रोजेक्ट 22 करोड़ में पूरा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।