
प्रयागराज: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में शामिल 4 हमलावरों की पुलिस ने पहचान कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों का चेहरा दिखाई दिया था। उमेश पाल हत्याकांड को अतीक अहमद का बेटा असद, अतीक का करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चारों प्रयागराज के रहने वाले हैं। स्पेशल टॉस्क फोर्स और SOG की टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छापा मारा। जहां से अतीक अहमद के करीबी शूटर मोहम्मद गुलाम के 3 गुर्गों को हिरासत में लिया गया है।
उमेश को मारी गई थीं 7 गोलियां
हालांकि STF ने पकड़े गए तीनों गुर्गों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। पुलिस ने अतीक के बेटों समेत 20 से ज्यादा संदिग्धों पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं अतीक का बेटा असद अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसे ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उमेश पाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उन्हें 7 गोलियां मारी गई थीं। जिनमें से 6 गोलियां शरीर के आर-पार हो गई और 1 गोली शरीर में रह गई थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने शरीर पर कुल 13 चोट के निशान बताए हैं। उमेश पाल की बम और गोलीबारी में आंत भी फट गई थीं।
नौकरी और मुआवजा देने की हुई मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अंसारी को पुलिस और STF प्रयागराज लाकर पूछताछ करेगी। बता दें कि पोस्टमार्टम होने के बाद करीब शाम 4 बजे उमेश पाल के घर पहुंचा। शव घर पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शव को घेर लिया। जिसके बाद उमेश पाल के बड़े भाई ने अंतिम संस्कार किया। मृतक उमेश के बड़े भाई ने सरकार से उमेश की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है। वहीं सीएम योगी भी इस मामले को लेकर सख्त तेवर दिखाए हैं। फिलहाल पुलिस और STF मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
बागपत के बिजली विभाग में हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर कर्मचारी, जानिए इसके पीछे की वजह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।