उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला माफिया अतीक का बेटा असद, CCTV से 4 हमलावरों की हुई पहचान

यूपी के प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या मामले में सीएम योगी ने सख्त तेवर दिखाए हैं। वहीं पुलिस ने उमेश पाल का मर्डर करने वाले 4 हमलावरों की पहचान कर ली है। इन हमलावरों में माफिया अतीक का बेटा भी शामिल है।

प्रयागराज: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में शामिल 4 हमलावरों की पुलिस ने पहचान कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों का चेहरा दिखाई दिया था। उमेश पाल हत्याकांड को अतीक अहमद का बेटा असद, अतीक का करीबी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चारों प्रयागराज के रहने वाले हैं। स्पेशल टॉस्क फोर्स और SOG की टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छापा मारा। जहां से अतीक अहमद के करीबी शूटर मोहम्मद गुलाम के 3 गुर्गों को हिरासत में लिया गया है।

उमेश को मारी गई थीं 7 गोलियां

Latest Videos

हालांकि STF ने पकड़े गए तीनों गुर्गों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। पुलिस ने अतीक के बेटों समेत 20 से ज्यादा संदिग्धों पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं अतीक का बेटा असद अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसे ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उमेश पाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उन्हें 7 गोलियां मारी गई थीं। जिनमें से 6 गोलियां शरीर के आर-पार हो गई और 1 गोली शरीर में रह गई थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने शरीर पर कुल 13 चोट के निशान बताए हैं। उमेश पाल की बम और गोलीबारी में आंत भी फट गई थीं।

नौकरी और मुआवजा देने की हुई मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अंसारी को पुलिस और STF प्रयागराज लाकर पूछताछ करेगी। बता दें कि पोस्टमार्टम होने के बाद करीब शाम 4 बजे उमेश पाल के घर पहुंचा। शव घर पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शव को घेर लिया। जिसके बाद उमेश पाल के बड़े भाई ने अंतिम संस्कार किया। मृतक उमेश के बड़े भाई ने सरकार से उमेश की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है। वहीं सीएम योगी भी इस मामले को लेकर सख्त तेवर दिखाए हैं। फिलहाल पुलिस और STF मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

बागपत के बिजली विभाग में हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर कर्मचारी, जानिए इसके पीछे की वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी