उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक की होगी पेशी, पुलिस मांगेगी रिमांड

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को पुलिस गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश करेगी। इस दौरान पुलिस रिमांड की मांग करेगी। रिमांड के दौरान माफिया से तमाम राज उगलवाए जाएंगे।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर से प्रयागराज लाया गया है। मंगलवार को पुलिस की टीम उसे लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची थी। बुधवार देर शाम तकरीबन छह बजे अतीक अहमद नैनी जेल पहुंचा। उसे कोर्ट के सामने पेश करने के साथ ही कस्टडी रिमांड की अर्जी दी जाएगी। कस्टडी मिलने पर अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े तमाम राज उगलवाने का प्रयास किया जाएगा।

मेडिकल परीक्षण और तमाम औपचारिकताएं हुई थी पूरी

Latest Videos

अतीक को सड़क मार्ग से प्रिजन वैन से लाया गया है। 1300 किमी का सफर तय करने में तकरीबन 24 घंटे से अधिक का समय लगा है। माना जा रहा था कि बुधवार को ही अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि उसके पहुंचने में हुई देरी के बाद उसे गुरुवार को पेश करने की तैयारी जारी है। साबरमती जेल पहुंची पुलिस टीम ने अतीक को लाने के लिए वारंट बी का तामीला करवाया। इसके बाद अतीक का जेल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर तकरीबन तीन बजे वहां से रवाना हुई थी।

16 दिन में दूसरी बार प्रयागराज पहुंचा अतीक

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद नामजद आरोपी है। उसके खिलाफ 23 मार्च को धूमनगंज पुलिस ने बी वारंट बनवाया था। हालांकि उस दौरान उसे लाया नहीं जा सका था। इसके बाद एक बार फिर से पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। 2019 से साबरमती जेल में बंद होने के बाद अतीक अहमद को बीते 16 दिनों में दूसरी बार प्रयागराज लाया गया। इससे पहले जब 27 मार्च को उसे साबरमती जेल से लाया गया था तो 28 मार्च को उसे एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उसे उमेश पाल अपहरण केस और दो अन्य मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फैसले का ऐलान होने के साथ ही माफिया को गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया था।

होटल के मैनेजर ने मंत्री तेज प्रताप से घुटने टेककर मांगी माफी! देखें Viral Video का पूरा सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui