उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक की होगी पेशी, पुलिस मांगेगी रिमांड

Published : Apr 13, 2023, 09:17 AM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 09:42 AM IST
atiq ahmed news

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को पुलिस गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश करेगी। इस दौरान पुलिस रिमांड की मांग करेगी। रिमांड के दौरान माफिया से तमाम राज उगलवाए जाएंगे।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर से प्रयागराज लाया गया है। मंगलवार को पुलिस की टीम उसे लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची थी। बुधवार देर शाम तकरीबन छह बजे अतीक अहमद नैनी जेल पहुंचा। उसे कोर्ट के सामने पेश करने के साथ ही कस्टडी रिमांड की अर्जी दी जाएगी। कस्टडी मिलने पर अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े तमाम राज उगलवाने का प्रयास किया जाएगा।

मेडिकल परीक्षण और तमाम औपचारिकताएं हुई थी पूरी

अतीक को सड़क मार्ग से प्रिजन वैन से लाया गया है। 1300 किमी का सफर तय करने में तकरीबन 24 घंटे से अधिक का समय लगा है। माना जा रहा था कि बुधवार को ही अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि उसके पहुंचने में हुई देरी के बाद उसे गुरुवार को पेश करने की तैयारी जारी है। साबरमती जेल पहुंची पुलिस टीम ने अतीक को लाने के लिए वारंट बी का तामीला करवाया। इसके बाद अतीक का जेल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर तकरीबन तीन बजे वहां से रवाना हुई थी।

16 दिन में दूसरी बार प्रयागराज पहुंचा अतीक

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद नामजद आरोपी है। उसके खिलाफ 23 मार्च को धूमनगंज पुलिस ने बी वारंट बनवाया था। हालांकि उस दौरान उसे लाया नहीं जा सका था। इसके बाद एक बार फिर से पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। 2019 से साबरमती जेल में बंद होने के बाद अतीक अहमद को बीते 16 दिनों में दूसरी बार प्रयागराज लाया गया। इससे पहले जब 27 मार्च को उसे साबरमती जेल से लाया गया था तो 28 मार्च को उसे एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उसे उमेश पाल अपहरण केस और दो अन्य मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फैसले का ऐलान होने के साथ ही माफिया को गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया था।

होटल के मैनेजर ने मंत्री तेज प्रताप से घुटने टेककर मांगी माफी! देखें Viral Video का पूरा सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज तैयार! माघ मेला 2026 में इस बार होगा कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं देखा गया!
महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!