माफिया मुख्तार की बहू निखत बानो ने पुलिस के सामने खोली जेल के अंदर की पोल, बताया कैसे हो रही थी अब्बास से मुलाकात

माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत बानो ने पुलिस के सामने चित्रकूट जेल में अब्बास से हो रही मुलाकात को लेकर कई खुलासे किए। इस बीच तमाम अधिकारियों को महंगे गिफ्ट देने की भी बात सामने आई।

चित्रकूट: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानों और चालक रियाज से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीसरे दिन भी पूछताछ की। इस बीच जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कई अहम साक्ष्य भी मिले हैं। यह लोग महंगे गिफ्ट लेकर अब्बास और निखत की मदद कर रहे थे। माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपित जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

मंहगे गिफ्ट की डिटेल्स पता कर भेजी जाएगी रिपोर्ट

Latest Videos

निखत से हुई पूछताछ के बाद जेलकर्मियों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि निखत और नियाज के द्वारा महंगे गिफ्ट के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। हालांकि जांच टीम अब यह पता लगाने में लगी है कि किसको कब और कितना महंगा गिफ्ट मिला। इसकी डिटेल्स मिलने के बाद रिपोर्ट तैयार कर जेल के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट में यह भी बताया जाएगा कि निखत की साजिश में सभी निलंबित जेलकर्मी शामिल थे। इसके बाद उन अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

डीआइजी जेल ने भी की थी मामले की जांच

ज्ञात हो कि 17 फरवरी को निखत की जेल से 3 दिन की रिमांड ली गई थी। जबकि नियाद की रिमांड 5 दिनों की मिली थी। निखत बानो को 11 फरवरी को डीएम और एसपी ने जेल अधीक्षक के कार्यालय से पकड़ा था। जिसके बाद मामले में जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन भी देखने को मिला था। निखत और नियाज की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच डीआइजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने की थी। इसमें जेल अफसरों के अलावा 5 जेल कर्मी भी दोषी मिले थे। उन सभी को निलंबित कर दिया गया था। अब्बास अंसारी और निखत की जेल में हुई मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। 

UP Budget Session: सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, केशव प्रसाद बोले- अखिलेश यादव के सामने खुद को साबित करने में लगे शिवपाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड