यूपी बजट सत्र 2023: सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, केशव प्रसाद बोले- अखिलेश यादव के सामने खुद को साबित करने में लगे शिवपाल

Published : Feb 20, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 02:18 PM IST
UP Vidhansabha

सार

विधानसभा के यूपी बजट सत्र 2023 से पहले सपा विधायकों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस बीच केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव खुद को अखिलेश यादव के सामने साबित करने में लगे हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायकों के द्वारा विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सपा विधायक शिवपाल यादव के नेतृत्व में विधायक धरने पर बैठे। इस बीच विधानसभा मार्शल के द्वारा वहां मीडिया को भी कवरेज करने से रोका गया।

'अखिलेश के सामने खुद को साबित करने में लगे हैं शिवपाल'

शिवपाल यादव के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माहौल खराब करना उनका चरित्र है। शिवपाल यादव के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव अखिलेश यादव के सामने यह साबित करना चाहते हैं कि हम सपा की लड़ाई ठीक से लड़ेंगे इसीलिए धरना दिए हैं। जातीय जनगणना की बात सपा के द्वारा उठाना ढोंग के अलावा कुछ नहीं है। जब प्रदेश में इनकी सरकार थी तब इन्होंने इस मुद्दे को नहीं उठाया। भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम करती है। प्रदेश के विकास को देखकर सपा का हाल खराब है।

प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन होगा समाप्त

आपको बता दें कि सपा विधायक तख्तियां लेकर धरने पर बैठे हैं। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी भी वहां पर है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेंगी। इसके बाद 22 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। बजट सत्र से पहले रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में बताया गया कि 20 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र 6 मार्च तक संचालित किया जाएगा। इस बीच शनिवार को भी सत्र संचालित होगा और प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन समाप्त किया जाएगा। इसको लेकर देर शाम तक सदन की कार्यवाही संचालित होगी। 

आपको बता दें कि विधानसभा के सत्र संचालन का कार्यक्रम 10 मार्च तक जारी किया गया है। हालांकि इस बीच 7 और 8 मार्च को होली का अवकाश है। इसी के चलते सदन की कार्यवाही को 6 मार्च तक संचालित किया जाएगा। इसको लेकर सभी दलों की सहमति भी है।

UP Budget Session: संयुक्त सत्रों को संबोधित करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 22 फरवरी को पेश होगा बजट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर