UP Budget Session: संयुक्त सत्रों को संबोधित करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 22 फरवरी को पेश होगा बजट

यूपी विधानसभा के दोनों सत्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। योगी सरकार अपना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को पेश करेगी।

लखनऊ: विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसबा के मंडप में दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट बुधवार 22 फरवरी को पेश करेगी। हालांकि इस बीच सोमवार को सपा विधायकों का हंगामा सुबह से ही देखने को मिला। उन्होंने विधानसभा के बाहर नारेबाजी की। 

देर शाम तक होगा सदन का संचालन

Latest Videos

आपको बता दें कि रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक में 20 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक विधानमंडल का बजट सत्र संचालित करने की मंजूरी दी गई है। इस बैठक में निर्णय हुआ कि शनिवार को भी सत्र संचालित होगा। रोजाना का एजेंडा उसी दिन समाप्त करना होगा और इसको लेकर सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जाएगी। 21 फरवरी को अपना दल के पूर्व विधायक स्व. राहुल प्रकाश कौल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित होगा। इसी के साथ उस दिन सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 2023-24 का बजट पेश करेंगे। बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि तीन दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 4 दिन बजट पर चर्चा होगी। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सपा मुख्य सचेतक मनोज पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

होली के पहले ही होगी सदन की कार्यवाही

गौरतलब है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा के सत्र संचालन का कार्यक्रम 10 मार्च तक जारी किया गया है। हालांकि 7 और 8 मार्च को होली का अवकाश है। इसके बाद होली मिलन के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। लिहाजा उस समय सदस्यों का वापस आना और विधानसभा सत्र में शामिल होना काफी मुश्किल होगा। इसी के चलते सदन की कार्यवाही 6 मार्च तक ही संचालित होगी। इसको लेकर सभी दलों के सदस्यों के द्वारा सहमति भी दी गई है।

डीएनए रिपोर्ट से खुलेगा शौचालय के टैंक में मिले कंकाल का राज! 5 सालों से उसी घर में रह रहा था परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट