महाकुंभ 2025: बम ब्लास्ट की मिली धमकी, दांव पर आई हजारों हिंदुओं की जान

Published : Jan 01, 2025, 07:33 PM IST
Maha Kumbh 2025

सार

13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। इससे पहले महाकुंभ में ब्लास्ट करने की धमकी मिली है, जिसके चलते यूपी पुलिस और प्रशासन दोनों की नींद उड़ गई है।

प्रयागराज। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। महाकुंभ में ब्लास्ट करने की धमकी मिली है, जिसके चलते यूपी पुलिस और प्रशासन दोनों की नींद उड़ गई है। नसर पठान नाम की एक आईडी से एक्स पर एक पोस्ट लिखा गया है, जिसमें महाकुंभ में बम ब्लास्ट की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि इस ब्लास्ट में 1 हजार हिंदुओं की जान जाएगी। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के एक शख्स ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए डायल 112 यूपी पुलिस को टैग किया है। इस मामले को लेकर अब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।

जिस ईडी से पोस्ट शेयर किया गया है उसने एक्स पर लिखा- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। यूपी पुलिस ने बिना देरी करें इस मामले में एक्शन लेना शुरू कर दिया है। वो उस नंबर और ई-मेल की डिटेल निकाल रही है, जिससे इस आईडी को बनाया गया है। ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकें। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए लखनऊ के यूपी-112 ऑफिस के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने एक लेटर जारी किया है। लेटर के जरिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एंव व्यवस्था, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, लखनऊ, अपन पुलिस महानिदेशक एटीएस, लखनऊ और एसएसपी कुंभ को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश जारी किए है।

पीलीभीत एनकाउंटर का महाकुंभ से बदला लेंगे आतंकवादी

वहीं, इससे पहले भी महाकुंभ पर खतरा मंडरता हुआ दिखाई दिया था। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला महाकुंभ से लेने की बात कही थी। वीडियो के जारी उसने कहा था कि महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वीडियो में खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष कहा गया था। साथ ही परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का भी वादा किया था।

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ 2025: 3,000 स्पेशल ट्रेनें, 560 टिकटिंग पॉइंट्स, 1M टिकट,जानें हर अपडेट

Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल