Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग
प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में अदानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जमकर चर्चाएं हो रही है। प्रयागराज महाकुंभ नगरी में तैयार किए गए नाले की खास बात है कि इसे पर्यावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फिलहाल यह अर्ध निर्मित है। लेकिन इसे देखकर यह साफ पता लगता है कि किस तरह से पर्यावरण प्रदूषित न हो और नदियों में साफ जल ही जाए इसका खास ध्यान यहां रखा जा रहा है। आपको बात दें कि महाकुंभ की वजह से सामान लाने में समस्या हो रही थी, इसलिए फिलहाल महाकुंभ तक के लिए इसके बाकी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। महाकुंभ के बाद जिसे पूरा किया जाएगा। इस प्लांट की देखरेख करने वाले राम निहोर ने जानकारी दी कि पूरे नैनी एरिया के गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध किया जाता है। इसके बाद ही इसे गंगा यमुना में छोड़ा जाता है। वहीं खास बात यह है कि इस नाले को प्राकृतिक झरने का रूप दिया गया है।