10 तस्वीरों में देखें: महाकुंभ 2025 के आखिरी महाशिवरात्रि पर्व स्नान का भव्य नजारा!

Published : Feb 26, 2025, 09:34 AM IST

Mahakumbh Mahashivratri Snan: महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 65 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु अब तक महाकुंभ में पुण्य लाभ ले चुके हैं। नेपाल समेत कई देशों से श्रद्धालु आए हैं।

PREV
110
महाशिवरात्रि पर संगम में आस्था की डुबकी

महाशिवरात्रि लगते ही ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

210
65 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

महाकुंभ 2025 में अब तक 65 करोड़ श्रद्धालु पुण्य लाभ ले चुके हैं। महाशिवरात्रि पर यह संख्या 67 करोड़ तक पहुंच सकती है।

310
नेपाल से पहुंचे श्रद्धालु

पड़ोसी देश नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने भी संगम में डुबकी लगाई और भगवान शिव की आराधना की।

410
फूलों की वर्षा से स्वागत

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर संगम तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।

510
शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालु

महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों और साधु-संतों ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की।

610
योगी सरकार का बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि महाकुंभ में दुनिया भर के हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग आए हैं।

710
शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है।

810
भगवामय हुआ संगम का तट

महाशिवरात्रि पर स्नान के दौरान, युवाओ में आस्था का अलग ही रूप देखने मिला! इस तस्वीर में देखा जा सकता है, कैसे हाथ में श्री राम का भगवा झंडा लिए युवा, संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 

910
विदेशों से भी उमड़ा जनसैलाब

मेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने आए हैं।

1010
महाकुंभ 2025 का समापन

45 दिनों तक चले आस्था के महासंगम का समापन महाशिवरात्रि स्नान के साथ हो रहा है, अगला महाकुंभ 2037 में होगा।

Recommended Stories