महाकुंभ 2025: ठहरें! इन तारीखों पर जा रहे प्रयागराज तो चेक कर लें ट्रेन स्टेटस

Published : Jan 27, 2025, 03:26 PM IST
Trains Cancelled Today 25 December 2024

सार

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। प्रयागराज जाने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें।

नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक 12 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के चलते प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग स्नान करेंगे, क्योंकि इस दिन संगम में डुबकी लगाने का बड़ा महत्व है। भीड़ से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की गई ट्रेनों को कैंसिल किया है, जो प्रयागराज होकर गुजरती हैं। जानते हैं पूरी डिटेल।

27 जनवरी को 3 ट्रेनें रद्द

प्रयागराज से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को सोमवार 27 जनवरी को कैंसिल किया गया है। इनमें कामाख्या से चलकर प्रयागराज होते हुए आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली 12505 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, पुरी से चलकर आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली 12815 नंदनकानन एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं।

28 जनवरी को 4 ट्रेनें कैंसिल

28 जनवरी को रेलवे ने 4 ट्रेनें कैंसिल की हैं, जो प्रयागराज से गुजरती हैं। इनमें आनंद विहार से प्रयागराज होते हुए रीवा तक जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस, उधना से बनारस जाने वाली 20961 उधना-बनारस सुपरफास्ट, गया से चलने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस और भागलपुर से चलकर प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस तक जाने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल हैं।

तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति

30 जनवरी को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

30 जनवरी को भी रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की हैं। इनमें नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा से बीकानेर जाने वाली 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, मधुपुर से आनंद विहार जाने वाली बाबा वैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस और आसनसोल से भावनगर के बीच चलने वाली 12965 पारसनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं।

31 जनवरी-1 फरवरी को ये ट्रेनें रद्द

इसके अलावा 31 जनवरी और 1 फरवरी को भी रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें हावड़ा से चलकर प्रयागराज के रास्ते कालका तक जाने वाली 12311 कालका मेल 31 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा 1 फरवरी को कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।

ये भी देखें : 

लोन लेने वाले की हो जाए मौत तो कौन भरेगा पैसा! इन 4 को पकड़ता है बैंक

₹32 का प्रॉफिट हर शेयर पर, खुलने से पहले ही धमाल मचा रहा स्टॉक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर