महाकुंभ की भगदड़ साजिश तो नहीं? मेला पार्किंग में लावारिश गाड़ियां मिलने से हड़कंप!

महाकुंभ 2025 की भगदड़ के बाद प्रयागराज में लावारिस लक्जरी गाड़ियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं। इन गाड़ियों के मालिक कौन हैं और क्या इनका संबंध भगदड़ से है, यह जांच का विषय है।

महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या के दिन संगम नगरी में मची भगदड़ ने प्रशासन को उलझन में डाल दिया था। अब इस भगदड़ के बाद एक और रहस्यमयी घटना ने हड़कंप मचा दिया है। कई दिनों से प्रयागराज के पार्किंग स्थलों पर लावारिस खड़ी लक्जरी गाड़ियों ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इन गाड़ियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, और अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये गाड़ियां भगदड़ में शामिल किसी समूह से संबंधित हो सकती हैं या इनका कोई और आपराधिक संबंध है।

पार्किंग में लावारिस गाड़ियों की रहस्यमय उपस्थिति

मौनी अमावस्या के दिन जबरदस्त भीड़ के कारण पार्किंग स्थलों पर गाड़ियों का रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखा जा सका। परिणामस्वरूप, अब कई पार्किंग स्थलों पर ऐसी गाड़ियां खड़ी पाई जा रही हैं, जिन्हें कई दिनों से कोई लेने नहीं आया। इन गाड़ियों में ज्यादातर लक्जरी वाहन हैं जो महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश से संबंधित हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : 7 PHOTOS में देखिये, भूटान नरेश की सीएम योगी संग डुबकी

यमुनानगर के तेंदुआवन पार्किंग, COD पार्किंग, गंगानगर चक्र पार्किंग, और दबाव पार्किंग में कई लावारिस गाड़ियां खड़ी मिली हैं, जिनके बारे में पार्किंग संचालकों को कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि पुलिस भी इन गाड़ियों के बारे में कुछ नहीं जानती। उमाकांत यादव, एक पार्किंग संचालक ने बताया कि उनके यहां भी एक सफेद रंग की कार पिछले कई दिनों से खड़ी हुई है, जिसका कोई मालिक नहीं आया।

प्रशासन की सक्रियता और जांच की शुरुआत

लावारिस गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। गाड़ियों के मालिकों का पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

इन लावारिस गाड़ियों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में कई तरह की आशंकाएं और सवाल उठ रहे हैं:

  • ये गाड़ियां किसकी हैं और इन्हें यहां कौन छोड़ गया?
  • क्या ये वाहन भगदड़ में शामिल किसी समूह से संबंधित थे?
  • क्या ये गाड़ियां अपराध से जुड़ी हो सकती हैं?

प्रशासन इन सभी पहलुओं से जांच कर रहा है ताकि किसी भी अनहोनी या साजिश की आशंका को सुलझाया जा सके और माहौल को शांत किया जा सके।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में साधुओं का विपक्ष पर प्रहार, सीएम योगी की जमकर तारीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan