महाकुम्भ 2025: पहली बार लगेंगे वाटर ड्रोन कैमरे और फ्लोटिंग JT, जानें खास इंतजाम

महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में अद्भुत व्यवस्थाओं के साथ स्वागत के लिए तैयार। 550 शटल बसें, 112 पार्किंग स्थल, 1.5 लाख टॉयलेट्स, 30 स्नान घाट और हाई-टेक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

प्रयागराज। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर आगामी 13 जनवरी से लगने वाले महाकुम्भ 2025 के लिए प्रयागराज में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। इस बार आयोजन को पहले से अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए कई हाई-लेवल के इंतजाम किए गए हैं। आइए जानते हैं महाकुंभ 2025 की 10 शानदार व्यवस्थाएं, जिन्हें हर तीर्थयात्री को जानना जरूरी है।

Latest Videos

550 बसों के लिए तैयार किए गए 112 पार्किंग स्थल

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 550 नई शटल बसें तैयार की गई हैं, जो शहर की सीमा से पहले सेवा देंगी। इनके लिए 112 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 07 लाख वाहनों के लिए जगह उपलब्ध होगी।

स्नानार्थियों की सुरक्षा का होगा तगड़ा इंतजाम

गंगा से लेकर संगम तक कुल 30 स्नान घाट बनाए गए हैं। इन घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर कुल 12 किलोमीटर तक बैरिकेटिंग करने की तैयारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 37 हजार पुलिसकर्मी, 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी और 14 हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं। संगम नोज पर उत्तराखंड पुलिस और पीएसी स्नानार्थियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुल 2750 AI बेस्ड CCTV और 80 VMD टीवी स्क्रीन

पूरे महाकुम्भ मेले को 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने व 155 चौकियों में विभाजित किया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुल 2750 AI बेस्ड CCTV और 80 VMD टीवी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इनका एक कंट्रोल रूम होगा। जहां पुलिस प्रशासन के अफसरों की पूरी टीम महाकुंभ मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे।

सुविधाएं और टेक्नोलॉजी इनोवेशन की व्यवस्था

श्रद्धालुओं के लिए 1.5 लाख टॉयलेट्स और 26 हजार स्वच्छता कर्मी मौजूद रहेंगे। महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहली बार वाटर ड्रोन कैमरे, फ्लोटिंग जेटी, और रेस्क्यू स्कूटर का इस्तेमाल किया जाएगा।

100 बेड वाले 10 हाॅस्पिटल भी होंगे संचालित

10 आकस्मिक अस्पतालों के साथ 100 बेड का केंद्रीय अस्पताल भी तैयार किया गया है। आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ, बाढ़ राहत पीएसी और एनडीआरएफ की टीम भी तैनात होगी। 25 हजार बेड की क्षमता वाले 100 सार्वजनिक आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई है।

जर्मनी की आल टेरेन वाहन से पल भर में बुझेगी आग

पहली बार वाटर ड्रोन कैमरे का होगा प्रयोग, फ्लोटिंग जेटी और रेस्क्यू स्कूटर से लैस रहेंगी सभी टीम। जर्मनी के आल टेरेन वाहन पलभर में ही आग बुझा देंगे। SDRF, बाढ़ राहत PAC और NDRF की टीम भी स्नानार्थियों को सहूलियत के लिए एलट रहेगी।

 

श्रद्धालुओं को महाकुंभ में मिलेंगी ये भी सुविधाएं

महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। 40 हजार से ज्यादा रिचार्जेबल लाइट्स से पूरा मेला रोशन होगा। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की समस्या को समझने और हल करने के लिए एक विशेष भाषाई अनुवाद एप का भी उपयोग किया जाएगा। महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts