
Mahakumbh 2025 photos by NASA: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ दुनिया को अपनी ओर खींच रहा है। प्रयागराज में बसी आध्यात्मिक नगरी में जारी महाकुंभ ने न केवल धरती पर बल्कि अंतरिक्ष में भी लोगों का ध्यान खींचा है। नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से इस महाकुंभ के भव्य नज़ारे की तस्वीरें साझा की हैं। पेटिट, भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स के साथ अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं।
डॉन पेटिट न केवल नासा के एस्ट्रोनॉट हैं बल्कि अपनी शानदार फोटोग्राफी स्किल के लिए जाने जाते हैं। अंतरिक्ष से उन्होंने अपनी अद्भुत एस्ट्रोफोटोग्राफी स्किल का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ की फोटोज शेयर की हैं। आईएसएस यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, जो धरती से 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा है, ने अपने हाई-पावर्ड कैमरों से इस आयोजन को कैद किया।
डॉन पेटिट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा: 2025 महाकुंभ मेला गंगा नदी तीर्थयात्रा का आईएसएस से रात का नज़ारा। दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा रोशनी से जगमग है।
प्रयागराज के संगम क्षेत्र - जहां गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती, नदियों का मिलन होता है - की टेंट नगरी इन तस्वीरों में रोशनी से दमकती हुई नज़र आई।
इस बार प्रयागराज में लगा महाकुंभ बेहद खास है क्योंकि यह 144 साल में एक बार बनने वाले अद्भुत योग में आयोजित हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने इस 45 दिवसीय महाकुंभ के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च कर 24/7 बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की है। तैयारियों में 182 किलोमीटर हाई-टेंशन लाइनें, 40,000 रिचार्जेबल बल्ब, और एआई-सक्षम सुरक्षा उपाय जैसे 2,700 सीसीटीवी कैमरे और त्रिवेणी संगम में पानी के भीतर काम करने वाले ड्रोन शामिल हैं। स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डॉन पेटिट के साथ आईएसएस पर भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बैरी विलमोर भी मौजूद हैं। सुनीता और बैरी ने आईएसएस पर 10 महीने बिताए हैं। वे बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्षयान के जरिए अपने मिशन पर गए थे, लेकिन स्पेसएक्स क्रू-10 लॉन्च में देरी के कारण उनका पृथ्वी पर लौटने का कार्यक्रम फरवरी से बढ़ाकर अब मार्च 2025 कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
10 तस्वीरों में देखें, अमित शाह और सीएम योगी की संतों संग संगम की डुबकी!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।