पाइप तोड़ने के आरोप में नाबालिग को दी ऐसी सजा, फूट-फूटकर रोता रहा लड़का लेकिन…

Published : Jan 27, 2025, 04:40 PM ISTUpdated : Jan 27, 2025, 05:31 PM IST
kaushambi boy beaten

सार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक मामला सामने आया है जहां पाइप तोड़न के आरोप में एक नाबालिग के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 साल के बच्चे को पेड़ से बांध दिया और उसकी वीडियो भी बनाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाइप तोड़ने पर दबंगों ने दी ऐसी सजा

ये पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गुवारा तैयबपुर गांव की है। पीड़ित के पिता फूल चंद्र पासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बच्चे के पिता ने बताया कि 9 जनवरी की सुबह उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ पड़ोसी गांव खरगू का पूरा में खेलने गया था। इसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने उस पर पाइप तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने बच्चे को पेड़ से बांध दिया और उसकी बेइज्जती भी की।

यह भी पढ़ें: IIT-BHU से की पढ़ाई, टाटा स्टील में जॉब, फिर संत कैसे बने आचार्य जयशंकर नारायणन?

मदद के लिए भीख मांगता रहा नाबालिग

वीडियो में नाबालिग लड़का रस्सी से पेड़ से बंधा हुआ है और मदद के लिए चिल्ला रहा है। वह आरोपियों से रहम की भीख मांगते हुए लगातार खुद को निर्दोष बता रहा है। इस अमानवीय घटना का वीडियो पास में खड़ा शख्स अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा है। ये करने के बाद उस शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

 सीओ सदर शिवांक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें नाबालिग पेड़ से बांधा हुआ है। मामले को संज्ञान में लिया गया साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न गोली, न जाल… भालू बनकर बिजनौर के किसानों ने निकाला बंदरों को भगाने का समाधान
पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!