Kumbh Mela 2025 में फिर बड़ा हादसा: लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक

Published : Jan 30, 2025, 03:44 PM ISTUpdated : Jan 31, 2025, 10:52 AM IST
mahakumbh mela fire accident

सार

Mahakumbh 2025 Updates: प्रयागराज कुंभ के टेंट सिटी में भीषण आग लग गई है, कई टेंट जलकर खाक। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग बुझाने की कोशिश जारी।

प्रयागराज. महाकुंभ भगदड़ के एक दिन बाद अब मेले क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। कुंभ टेंट सिटी इलाके में आग लग गई है। शुरुआती खबर के मुताबिक इस आग में कई कैंपों के टेंट जल गए हैं। हालांकि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड टीम और दमकल की गाड़िया मौजूद हैं। जो आग को काबू करने की कोशिशों में लगी हैं। बता दें कि महाकुंभ में इससे पहले भी आग लग चुकी है।

महाकुंभ में यह आग आखिर किस वजह से लगी

दरअसल, यह आग महाकुंभ के सेक्टर- 22 के झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट में लगी है। अच्छी बात यह रही है कि जिस वक्त वहां पर आग लगी, वहां पर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि यह आग आखिर किस वजह से लगी है। वहीं हादसे की खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान और कई अफसरों की टीम पहुंच गई है। 

मौनी अमावस्या पर मची भगदड़

बता दें कि कल बुधवार यानि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में संगम किनारे भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें 30 लोगों की मौत हुईं। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद योगी सरकार ने कुंभ इलाके में कई बड़े बदलाव किए हैं। वहीं मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को आग लग गई थी। यह आग गीता प्रेस के कैंप में लगी थी, जिसमें कई कैंप जल गए थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ