
Maharajganj News: महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नई नवेली दुल्हन ने कुछ ऐसा काम किया जिससे पूरे घर में हड़कंप मच गया। शादी के महज दो दिन बाद ही दुल्हन ससुराल से फरार हो गई। जाते-जाते वह अपनी ननद के सारे गहने भी समेट कर ले गई।
यह पूरा मामला रामपुर बल्डीहा का है। यहां रहने वाले एक शख्स की शादी 7 फरवरी को कोठीभार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी। 10 फरवरी को जब वह पहली बार अपने ससुराल आई तो घर में काफी भीड़ भाड़ थी। इसी बीच उसकी ननद ने अपने जेवर सुरक्षित रखने के लिए उसके कमरे में रखवा दिए। लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि यह सोना-चांदी कुछ ही घंटों में गायब हो जाएगा।
पति ने अपनी पत्नी के मायके वालों पर संलिप्तता का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस अजीबो-गरीब घटना से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसने शादी में अपनी पत्नी तो तीन लाख पचास हजार रुपए के गहने दिए थे और करीब दो लाख पचास हजार के गहने उसकी बहन के पास थे। आरोप है कि 11 फरवरी की रात करीब आठ बजे पूरा परिवार रात के खाने की तैयारियों में व्यस्त थे। तभी नई दुल्हन ने पूरा जेवर समेटा और वहां से फरार हो गई।
यह भी पढ़ें: सॉरी मम्मी पापा...JEE एग्जाम में फेल होने पर इंजीनियरिंग छात्रा का खौफनाक कदम
परिवार ने पूरी रात दुल्हन की तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जब ससुराल पक्ष ने मायके में जाकर पूछताछ की तो वहां कुछ भी पता नहीं चला। ससुराल वालों से इस बारे में बात की, तो लड़की के माता-पिता और भाई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अब उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है और दोबारा वहां न आने की हिदायत दी। इस बयान के बाद युवक को संदेह है कि उसके ससुराल वाले भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। इस पर थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।