गोरखपुर में महाराणा प्रताप संस्थापक सप्ताह-2025 में उमड़ा जनसैलाब, CM योगी ने किया पुस्तक विमोचन और प्रदर्शनी का अवलोकन

Published : Dec 04, 2025, 06:20 PM IST
Maharana Pratap Shiksha Parishad Gorakhpur Founder Week CM Yogi Adityanath Book launch

सार

गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी और मुख्य अतिथि ने पुस्तकों का विमोचन किया। शोभायात्रा में युवाओं ने भारतीय संस्कृति, विरासत, शौर्य और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह-2025 में गुरुवार को गोरखपुर ‘समूचा हिंदुस्तान’ जैसा दिखा। उत्साह से भरे युवाओं ने भारतीय संस्कृति, अनुशासन और विरासत के सम्मान का संदेश दिया। गोरखपुर की सड़कों पर युवाओं ने अनुशासन और समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय परंपरा, तकनीकी विकास, सुरक्षा और महापुरुषों की विचारधारा को प्रदर्शित करती शोभायात्रा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य अतिथि ने किया पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट योगेंद्र डिमरी (से.नि.) ने दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की शोध पत्रिका ‘दिग्विजयम्’ और महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, जंगल धूषड़ की ‘मिशन मंझरिया’ रिपोर्ट का विमोचन किया।

समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्य अतिथि ने पुस्तिका पर अपने विचार भी दर्ज किए। मुख्यमंत्री और मुख्य अतिथि ने ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

समारोह में 9000 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और कुलगीत से हुई।

युवाओं के अनुशासन और प्रस्तुति की सराहना

मुख्य अतिथि ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया और युवाओं की मार्च पास्ट सलामी ली। सबसे आगे महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स रहीं। इनके पीछे विभिन्न शिक्षण संस्थानों की एनसीसी टीमें और ताइक्वांडो टीम शामिल हुई। ज्ञान ज्योति, सच्चिदानंद बैंड और हंस वाहिनी भी शोभायात्रा का आकर्षण रहे। शिक्षा परिषद के सभी संस्थानों के छात्र-छात्राएं इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।

महापुरुषों और विरासत को नमन

शोभायात्रा में मां सरस्वती, भारत माता, महायोगी गुरु गोरखनाथ, महाराणा प्रताप, महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के चित्र शामिल थे। एक ओर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया गया, वहीं दूसरी ओर राम मंदिर थीम से विरासत और आस्था का संदेश दिया गया।

शोभायात्रा कॉलेज परिसर से शुरू होकर इंदिरा बाल बिहार, पोस्ट ऑफिस तिराहा, गणेश चौराहा, गोलघर और कचहरी चौराहा होते हुए स्वर्ण जयंती द्वार से समारोह स्थल पर वापस पहुंची। भारतीय परिधान और विद्यालयीय गणवेश में युवा मुख्य आकर्षण बने रहे।

शुक्रवार को होने वाली प्रतियोगिताएं

संस्थापक सप्ताह समारोह के तहत शुक्रवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी-

  • गोरखवाणी प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग): दिग्विजयनाथ एल.टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय
  • गोरखवाणी प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग): महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सभागार
  • योगासन प्रतियोगिता: प्रताप आश्रम, गोलघर
  • चित्रकला प्रतियोगिता: दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज कला संकाय
  • कबड्डी प्रतियोगिता (बालक कनिष्ठ/वरिष्ठ): महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखनाथ
  • कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका कनिष्ठ/वरिष्ठ): महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइन्स

यह जानकारी शिक्षा परिषद संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला ने दी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ