Shocking Reality: वो गरीब थी, मासूम थी… लेकिन मालिकन की बेटी ने उसे जीते जी मार डाला!

Published : Jun 12, 2025, 09:21 AM IST
domestic help abuse

सार

Agra rape case: गरीब की बेटी थी… अमीरों ने इस्तेमाल किया, वीडियो बनाए, रुपये वसूले। जब इंसाफ की आस में पुलिस के पास पहुंची, सिस्टम ने भी टरका दिया। दो साल की ये दहला देने वाली कहानी अब चीख बन चुकी है – क्या कोई सुनेगा? 

Agra maid daughter case: उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा शहर की पॉश कॉलोनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घरेलू सहायिका की नाबालिग बेटी को एक अमीर लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भयानक साजिश में फंसा दिया। दोस्ती के नाम पर शुरू हुई कहानी ब्लैकमेल, शोषण और सामाजिक बहिष्कार की दर्दनाक दास्तान में बदल गई।

"वो नौकरानी की बेटी है..."— इस सोच ने जिंदगी छीन ली

पीड़िता की मां पिछले 6 सालों से कमला नगर क्षेत्र की कोठियों में घरेलू काम कर रही थी। उसी दौरान उसकी किशोरी बेटी की पहचान कोठी की एक अमीर लड़की से हुई। लड़की ने उसे कॉलोनी के पार्क में कुछ रईस लड़कों से मिलवाया और यहीं से शुरू हुआ मासूम की बर्बादी का सिलसिला।

ब्लैकमेल और वीडियो: जब दोस्ती बनी सजा

युवकों ने पहली ही मुलाकात में उसकी तस्वीरें खींचीं और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। लड़की को अपने घर बुलाया गया, और धमकी दी गई कि अगर नहीं आई तो फोटो वायरल कर दी जाएंगी। बाद में उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दो साल तक लगातार यौन शोषण किया गया और हर महीने उससे 10-15 हजार रुपये वसूले गए।

पुलिस भी बनी बेरहम, घंटों तक टरकाया गया

पीड़िता ने जब हिम्मत जुटाकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की, तो उसे थानों और चौकियों के चक्कर लगाने पड़े। कई घंटों तक उसे सिर्फ बैठाकर रख दिया गया और जांच का झांसा देकर वापस भेज दिया गया। अंततः जब मामला वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचा, तब जाकर केस दर्ज हुआ।

अब जांच शुरू, लेकिन सवाल गहरे हैं

DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना चुकी है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक अपराध है, या समाज के भीतर बैठी वर्गभेद और भेदभाव की सोच का क्रूर चेहरा?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ