मैनपुरी: बाइक पर 17 साल की लड़की का शव देखकर डिप्टी CM शॉक्ड, डलवा दिया हॉस्पिटल पर ताला

Published : Sep 29, 2023, 07:45 AM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 08:00 AM IST
mainpuri Dead body on bike

सार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत के बाद उसके शव को बाइक पर ले जाने के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत के बाद उसके शव को बाइक पर ले जाने के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाएं, बाइक पर लाश

मैनपुरी निवासी एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे करहल रोड स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल लाए थे। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। अस्पताल मैनेजमेंट ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराते हुए शव बाइक पर रखवा दिया था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की फजीहत होने लगी थी। 

घिरोर थाना क्षेत्र के रहने वाली मनीषा ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी 17 वर्षीय भतीजी भारती की मौत गलत इंजेक्शन की वजह से हुई। अस्पताल ने इलाज के पहले ही 20 हजार रुपए जमा करा लिए थे। इसके साथ ही दवाओं के अलग से 1100 रुपए ले लिए थे। बावजूद उसकी भतीजी तड़पती रही, लेकिन किसी ने ठीक से इलाज नहीं किया।

मैनपुर में बाइक पर शव का मामला, सरकार ने लिया एक्शन

मैनपुरी में प्राइवेट हॉस्पिटल में युवती की मौत के बाद उसका शव बाइक पर ले जाने की मजबूरी का मामला सामने आने पर सरकार ने एक्शन लिया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीएमओ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की। आरोप सही पाए जाने के बाद राधा स्वामी हॉस्पिटल को सील कर दिया है। अस्पताल का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने हास्पिटल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों घिरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

शादी के 9 महीने बाद भी कुंवारी है दुल्हन, जानिए आखिर क्यों...

92 साल की खान चाची ने लिया प्राइमरी स्कूल में एडमिशन, नोट नहीं गिन पाने से थीं परेशान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर