यूपी में अतुल सुभाष जैसा मामला,प्रताड़ना से परेशान होकर 24 साल के युवक ने दी जान

बिजनौर में 24 साल के युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पत्नी और उसके ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया है।

यूपी के बिजनौर में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर यहां 24 साल के एक शख्स ने अपनी जान दे दी। आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उस पर ₹10 लाख देकर तलाक देने का दबाव बना रहे थे।

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला बिजनौर के हीमपुर क्षेत्र के मुदहल गांव का है। यहां 24 के युवक ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उस पर ₹10 लाख देकर तलाक देने का दबाव बना रहे थे।रोहित जलालपुर ब्लॉक में चाट की दुकान चलाता था और परिवार का पेट भरता था। दो साल पहले रोहित की शादी प्रीती से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन उनके रिश्ते में लगातार तनाव और झगड़े होते रहते थे। एफआईआर के अनुसार, प्रीति ने रोहित से ₹10 लाख की मांग की थी और जब उसने मना किया, तो उसके परिवार ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें: 8 साल के बच्चे ने निगल लिया चुंबकीय खिलौना, डॉक्टर ने परिवार को दी ये चेतावनी

Latest Videos

कमरे से सुसाइड नोट बरामद

मंगलवार सुबह, रोहित की मां लक्ष्मी देवी जब अपने बेटे के कमरे में गईं तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटा कमरे में पंखे से लटका हुआ था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें रोहित ने लिखा, "मां, मुझे माफ कर देना... मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं, इसकी वजह प्रीति, उसकी मां और उसकी बहन हैं। मां, मेरी मौत के बाद प्रीति को मेरा चेहरा मत दिखाना।"रोहित की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रीति के व्यवहार के कारण वह बेहद परेशान था।थाना प्रभारी योगेश मावी ने बताया कि मंगलवार को मृतक रोहित सैनी की पत्नी प्रीति, उसके माता-पिता, दो भाई और भाभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi