बिजनौर में 24 साल के युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पत्नी और उसके ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया है।
यूपी के बिजनौर में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर यहां 24 साल के एक शख्स ने अपनी जान दे दी। आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उस पर ₹10 लाख देकर तलाक देने का दबाव बना रहे थे।
ये पूरा मामला बिजनौर के हीमपुर क्षेत्र के मुदहल गांव का है। यहां 24 के युवक ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उस पर ₹10 लाख देकर तलाक देने का दबाव बना रहे थे।रोहित जलालपुर ब्लॉक में चाट की दुकान चलाता था और परिवार का पेट भरता था। दो साल पहले रोहित की शादी प्रीती से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन उनके रिश्ते में लगातार तनाव और झगड़े होते रहते थे। एफआईआर के अनुसार, प्रीति ने रोहित से ₹10 लाख की मांग की थी और जब उसने मना किया, तो उसके परिवार ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: 8 साल के बच्चे ने निगल लिया चुंबकीय खिलौना, डॉक्टर ने परिवार को दी ये चेतावनी
मंगलवार सुबह, रोहित की मां लक्ष्मी देवी जब अपने बेटे के कमरे में गईं तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटा कमरे में पंखे से लटका हुआ था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें रोहित ने लिखा, "मां, मुझे माफ कर देना... मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं, इसकी वजह प्रीति, उसकी मां और उसकी बहन हैं। मां, मेरी मौत के बाद प्रीति को मेरा चेहरा मत दिखाना।"रोहित की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रीति के व्यवहार के कारण वह बेहद परेशान था।थाना प्रभारी योगेश मावी ने बताया कि मंगलवार को मृतक रोहित सैनी की पत्नी प्रीति, उसके माता-पिता, दो भाई और भाभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।