बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, 5 साल की बच्ची घायल-अब तक 9 की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमले से दहशत, पिछले डेढ़ महीने में 9 लोगों की मौत। वन विभाग की टीम आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 3, 2024 4:37 AM IST

लखनऊ: यूपी में एक बार फिर आदमखोर भेड़िये का आतंक देखने को मिला है, जहाँ 5 साल की बच्ची पर हमला करके उसे घायल कर दिया गया। यह घटना बीती रात बहराइच इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बच्ची घर में सो रही थी, तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों के हमले में 8 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की टीम आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के आतंक से लोग दहशत में हैं। पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों के हमले में 8 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आदमखोर भेड़ियों के एक झुंड ने इलाके में आतंक मचा रखा था, जिसमें से चार को पकड़ लिया गया है। लेकिन अभी भी दो भेड़िये लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं।

Latest Videos

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए भेड़ियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। जाल बिछाने के साथ-साथ बड़े-बड़े पुतले बनाकर उन पर बच्चों का मूत्र छिड़क कर भेड़ियों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि “ भेड़िये अक्सर बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं, इसलिए हमने रंग बिरंगे कपड़े पहनाए हुए पुतलों पर बच्चों का मूत्र छिड़का है, ताकि इंसानों जैसी गंध से भेड़िये आकर्षित होकर जाल के पास आएं।”

भेड़ियों का पता लगाने के लिए थर्मल ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा पटाखे फोड़कर और दूसरे तरीकों से भेड़ियों को जाल की तरफ खींचने की कोशिश की जा रही है। भेड़ियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के लिए कई जगहों पर हाथियों का गोबर भी रखा गया है। क्योंकि आमतौर पर भेड़िये हाथी जैसे बड़े जानवरों के पास जाने से बचते हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी बचे दो भेड़ियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया