Ayodhya Airport: दिल्ली से अयोध्या डेली-अहमदाबाद हफ्ते में 3 दिन, 30 दिसम्बर को उतरेगा पहला विमान, 6 जनवरी से कॉमर्शियल फ्लाइट

Ayodhya Airport: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी से पहले एशियानेट न्यूज हिंदी टीम अयोध्या पहुंची। यह जानने की कोशिश की क्या श्रद्धालु फ्लाइट से भी अयोध्या पहुंच सकेंगे? आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।

अयोध्या (Ayodhya Airport): अयोध्या राम मंदिर से करीबन 10 किमी की दूरी पर बन रहे मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा को मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है। गेट के सामने की इमारत पर गुंबद बन रहा है। देखने में बिल्कुल मंदिर जैसा। एयरपोर्ट पर पहला विमान 30 दिसम्बर को उतरेगा। कॉमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत 6 जनवरी से होगी। इसके औपचारिक ऐलान से पहले बुधवार की शाम से एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। उधर, इंडिगो एयरलाइंस ने भी उड़ानों को लेकर अपना शिड्यूल जारी कर दिया।

बढ़ाई गई एयरपोर्ट की सुरक्षा, आम लोगों के अंदर जाने पर रोक

Latest Videos

एयरपोर्ट के उद्घाटन फ्लाइट की घोषणा के पहले ही पुलिस ने एयरपोर्ट को सुरक्षा घेरे में ले लिया। मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। स्थानीय निवासी शुभम कहते हैं कि पहले आम लोग भी परिसर के ​अंदर की भव्यता देखने जा सकते थे। पर अब सिर्फ काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और मजदूरों को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। परिसर में जाने वाले लोगों की इंट्री भी कराई जा रही है। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि एक-एक सीओ और इंस्पेक्टर समेत 72 पुलिस​कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। मुख्य गेट के अलावा अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।

6 जनवरी से दिल्ली के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन को लेकर जानकारी शेयर की। उनके मुताबिक, 30 दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट पर पहला विमान उतरेगा। 6 जनवरी से दिल्ली और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या की सीधी उड़ानें शुरु होंगी।

अयोध्या से दिल्ली उड़ान का क्या है समय?

विनय मल्होत्रा के अनुसार, 6 जनवरी को सुबह 11:55 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट शुरु होगी, जो दोपहर 01:15 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेगी और उसी दिन 01:45 बजे विमान अयोध्या से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा, जो 03:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के उद्घाटन फ्लाइट की डेट 30 दिसम्बर घोषित कर दी गई है। पर अभी तक उद्घाटन करने वाले वीआईपी का प्रोटोकॉल नहीं प्राप्त हुआ है। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

11 जनवरी से अहमदाबाद की फ्लाइट

अयोध्या एयरपोर्ट से 10 जनवरी से रेगुलर कॉमर्शियल फ्लाइट शुरु होंगी। इंडिगो के विनय मल्होत्रा के मुताबिक, 10 जनवरी से डेली सुबह 11:55 बजे दिल्ली से अयोध्या और दोपहर 01:15 बजे अयोध्या से दिल्ली फ्लाइट होगी। 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या तक की सीधी उड़ान सेवा शुरु होगी। यह सेवा हफ्ते में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) उपलब्ध होगी। अहमदाबाद से विमान सुबह 09:10 बजे चलकर 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेगा और उसी दिन अयोध्या से 11:30 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगा। पैसेंजर एक घंटा 15 मिनट में दिल्ली से अयोध्या पहुचं सकेंगे, जबकि अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचने में एक घंटा 50​ मिनट का समय लगेगा।

रात में भी उतर सकेंगे विमान, कोहरे व धुंध में भी

वैसे एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 15 दिसम्बर की डेट तय थी। उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीके सिंह ने एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा भी लिया था। 821 एकड़ भूमि पर बन रहे एयरपोर्ट पर 2200 मीटर का रनवे तैयार है। टर्मिनल बिल्डिंग सजाई जा रही है। नाइट लैंडिंग उपकरण, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन सक्रिय हैं। कोहरे व धुंध में भी विमान एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे। इसके लिए कैट वन और रेसा फैसिलिटी भी हैं।

डीजीसीए से मिला एयरोड्रम लाइसेंस

डीजीसीए ने अयोध्या एयरपोर्ट को सभी मौसम में सार्वजनिक उपयोग की कैटेगरी का एयरोड्रम लाइसेंस दिया है। AAI का कहना है कि हवाई अड्डे के पास एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स के साथ 2200 मीटर लंबा रनवे है, डीवीओआर और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) भी है। जो हवाई अड्डे को रात और कम दृश्यता में भी उड़ान की अनुमति देता है।

सड़कों के किनारे लगाए जा रहें पौधे

एयरपोर्ट को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क पर करीबन 1.5 किमी तक पौधे भी लगाए जा रहे हैं। स्थानीय निवासी रामानन्द कहते हैं कि पहले भी सड़क के किनारे पौधे लगाए गए थे। पर लोक निर्माण मंत्री के दौर के बाद फिर से सड़कों के किनारे फूल के पौधे लगाए जा रहे हैं। उधर, फुटपाथ के दोनों तरफ मजदूर सफाई के काम में जुटे हैं। एयरपोर्ट को जोड़ने वाले रास्तों को सजाया जा रहा है।

ये भी पढें-Ayodhya Ground Report: 6 टेंट सिटी में रुकेंगे 15 हजार मेहमान, एक का लुक फाइव स्टार होटल जैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में क्यों लगे अतीक अहमद के पोस्टर, राष्ट्रीय हिंदू दल ने किसे बताया देवदूत । Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts