
Teacher misconduct allegations: मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल से एक बेहद गंभीर और चिंता जनक मामला सामने आया है। स्कूल में इंटर्नशिप कर रहे एक प्रशिक्षु शिक्षक पर छात्राओं के साथ Bad Touch करने और adult Videos दिखाने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी रवि शर्मा, जो कि तरौली जनूवी गांव का निवासी है, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) से डीएलएड कर रहा था। उसने 9 अप्रैल को एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल में इंटर्नशिप के लिए जॉइन किया था। एक महीने बाद, 9 मई को जब उसकी इंटर्नशिप पूरी हुई, उसी दिन छात्राओं ने शिक्षक के व्यवहार पर गंभीर आरोप लगाए।
स्कूल की एक शिक्षिका के अनुसार, कक्षा 7वीं और 8वीं की कुछ छात्राएं शनिवार को उनके पास पहुंचीं और शिक्षक के अनुचित व्यवहार की जानकारी दी। शिक्षकों ने छात्राओं से अलग-अलग बातचीत की, जिसमें सभी ने शिकायत को सही बताया। इसके बाद छात्राओं के अभिभावकों को शुक्रवार को स्कूल बुलाया गया और सामूहिक बैठक में पुलिस कार्रवाई पर सहमति बनी।
शनिवार को छात्राओं के परिजनों और स्कूल स्टाफ द्वारा कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें छह से अधिक छात्राओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रशिक्षु शिक्षक रवि शर्मा को हिरासत में ले लिया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि छात्राओं की सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने बताया Operation Sindoor में क्या-क्या हुआ? कहा, रावलपिंडी में…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।