लखनऊ में MBBS की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, प्रबंधन ने कहा- कई दिनों से परेशान थी युवती

लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है। परिजनों के आने के बाद छानबीन शुरू की जाएगी।

लखनऊ: सरोजनीनगर इलाके के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार को उसका शव परिसर में पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस बीच साथी स्टूडेंट ने बताया कि छात्रा बीते कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम मृणाल सिंह था। वह एमबीबीएस में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।

परिजनों के आने के बाद की जाएगी कमरे की तलाश

Latest Videos

कालेज प्रबंधन के अनुसार छात्रा पटना के एनसी अशोक राजपथ के कैप्टल कोचिंग की रहने वाली थी। उसका शव शुक्रवार को कैंपस में साथियों के द्वारा पड़े हुए देखा गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। शुरुआती पड़ताल में पता लगा कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8 बजे छात्रा क्लास अटेंड करने के लिए गई थी। यहां से वह 9 बजे निकली थी और वापस हॉस्टल आ गई। इसके बाद वह बालकनी में देखी गई। कुछ ही देर बाद उसका शव कैंपस में पड़ा हुआ मिला। सरोजनीनगर पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर हॉस्टल के रूम को सील कर दिया है। बताया गया कि हॉस्टल रूम में 2-2 छात्रा रहती है। पटना से परिजनों के आने के बाद हॉस्टल के रूम की तलाशी ली जाएगी।

पुलिस को नहीं मिला कोई भी सुसाइड नोट

फिलहाल अभी तक कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और अन्य जरूरी सामान भी कमरे में बंद कर सील कर दिया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि छात्रा के ड्रिप्रेशन में होने की जानकारी उन्हें मेडिकल कॉलेज की ही ओपीडी में मौजूद डॉक्टरों से प्राप्त हुई। बताया गया कि छात्रा की अटेंडेंस भी काफी कम थी। हालांकि अभी पुलिस इस मामले में खुलकर कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

एटा: कचहरी आई महिला की सरेआम पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, केस दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh