लखनऊ में MBBS की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, प्रबंधन ने कहा- कई दिनों से परेशान थी युवती

Published : Feb 17, 2023, 03:59 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 06:11 PM IST
t s mishra

सार

लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है। परिजनों के आने के बाद छानबीन शुरू की जाएगी।

लखनऊ: सरोजनीनगर इलाके के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार को उसका शव परिसर में पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस बीच साथी स्टूडेंट ने बताया कि छात्रा बीते कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम मृणाल सिंह था। वह एमबीबीएस में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।

परिजनों के आने के बाद की जाएगी कमरे की तलाश

कालेज प्रबंधन के अनुसार छात्रा पटना के एनसी अशोक राजपथ के कैप्टल कोचिंग की रहने वाली थी। उसका शव शुक्रवार को कैंपस में साथियों के द्वारा पड़े हुए देखा गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। शुरुआती पड़ताल में पता लगा कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8 बजे छात्रा क्लास अटेंड करने के लिए गई थी। यहां से वह 9 बजे निकली थी और वापस हॉस्टल आ गई। इसके बाद वह बालकनी में देखी गई। कुछ ही देर बाद उसका शव कैंपस में पड़ा हुआ मिला। सरोजनीनगर पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर हॉस्टल के रूम को सील कर दिया है। बताया गया कि हॉस्टल रूम में 2-2 छात्रा रहती है। पटना से परिजनों के आने के बाद हॉस्टल के रूम की तलाशी ली जाएगी।

पुलिस को नहीं मिला कोई भी सुसाइड नोट

फिलहाल अभी तक कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और अन्य जरूरी सामान भी कमरे में बंद कर सील कर दिया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि छात्रा के ड्रिप्रेशन में होने की जानकारी उन्हें मेडिकल कॉलेज की ही ओपीडी में मौजूद डॉक्टरों से प्राप्त हुई। बताया गया कि छात्रा की अटेंडेंस भी काफी कम थी। हालांकि अभी पुलिस इस मामले में खुलकर कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

एटा: कचहरी आई महिला की सरेआम पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, केस दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर