डिग्री नहीं, मगर ठगी में उस्ताद! इस शख्स ने बैंकों को ऐसे लगाया 300 करोड़ का चूना

Published : Apr 02, 2025, 03:16 PM IST
Thug arrested

सार

मेरठ के मीट कारोबारी मोहसिन मोहम्मद ने मात्र दसवीं पास होने के बावजूद 300 करोड़ रुपये का लोन लिया और बैंकों को चकमा देकर बड़ा घोटाला कर दिया। जानिए कैसे हुआ यह बैंक फ्रॉड और क्या कर रही है पुलिस?

Meerut Loan Scam: मेरठ के मीट कारोबारी मोहसिन मोहम्मद, जो मात्र दसवीं पास हैं, ने बैंकों से 300 करोड़ रुपये का लोन लेकर एक ऐसा खेल खेला कि लोग चौंक गए। धोखाधड़ी और संपत्ति की अवैध बिक्री के इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ 300 करोड़ का लोन फ्रॉड?

मोहसिन मोहम्मद M.K. Overseas Pvt. Ltd. का निदेशक था, जो एक समय भारत की सबसे बड़ी मांस निर्यातक कंपनियों में से एक थी। लेकिन 2016 में यश बैंक से 95 करोड़ रुपये का लोन लेने के बाद उसने कई अनियमितताएं कीं। लोन के बदले दिल्ली की 19C, अंसारी रोड, दरियागंज स्थित संपत्ति गिरवी रखी गई। मार्च 2018 से मई 2019 के बीच इस जमीन पर कई फ्लैट बनवाए और खरीदारों को यह बताए बिना बेच दिया कि यह पहले से ही बैंक के पास गिरवी थी। इस बिक्री से 13 करोड़ रुपये जुटाए गए, लेकिन बैंकों का लोन चुकाने के बजाय इसे निजी इस्तेमाल में खर्च कर दिया।

300 करोड़ रुपये तक पहुंचा घोटाला!

जांच के दौरान यह सामने आया कि मोहसिन मोहम्मद ने अलग-अलग बैंकों से कुल 300 करोड़ रुपये तक का लोन लिया और इन पैसों का गलत इस्तेमाल किया। गिरवी रखी गई संपत्तियों को भी बेच दिया और बैंक को गुमराह किया। एक सहकारी बैंक में फर्जी खाता खोलकर 3.33 करोड़ रुपये निकाल लिए और अपने निजी खर्च में लगा दिए। बैंकों को धोखा देने के लिए कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए और संपत्तियों की गलत जानकारी दी।

कैसे हुआ पर्दाफाश और गिरफ्तारी?

यश बैंक की शिकायत पर 9 अक्टूबर 2021 को इस मामले में केस दर्ज किया गया था। लेकिन जांच से बचने के लिए मोहसिन लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलता रहा और दूसरों के नाम पर सिम कार्ड खरीदता रहा। तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने निजामुद्दीन वेस्ट के एक होटल में छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिमांड में आरोपी ने कबूल किया कि उसने कंपनी के पैसों का दुरुपयोग किया है।

इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल?

पुलिस को शक है कि इस घोटाले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। जांच एजेंसियां मनी ट्रेल खंगाल रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि 300 करोड़ रुपये कहां गए और इस घोटाले में किन-किन लोगों की भूमिका रही।

मोहसिन मोहम्मद पहले से थे 4 केस दर्ज!

मेरठ पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मोहसिन मोहम्मद के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने और किन संपत्तियों को गिरवी रखकर लोन लिया था और उनमें कितनी गड़बड़ियां की गईं। बैंकों से लिए गए पूरे 300 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल को खंगालने के लिए आर्थिक अपराध शाखा तेजी से काम कर रही है।

बैंकिंग सेक्टर में मचा हड़कंप!

इस घोटाले के खुलासे के बाद बैंकिंग सेक्टर में हलचल मच गई है। बैंकों ने अब अपने लोन अप्रूवल सिस्टम को और सख्त करने का फैसला किया है ताकि इस तरह के फ्रॉड दोबारा न हो सकें।

बैंक घोटाले का पर्दाफाश, क्या होगा आगे?

मेरठ के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में से एक इस मामले ने हर किसी को चौंका दिया है। 300 करोड़ रुपये के इस लोन घोटाले में कौन-कौन शामिल है? क्या मोहसिन मोहम्मद के अलावा भी कोई इस स्कैम का मास्टरमाइंड है? पुलिस की जांच और गिरफ्तारी का अगला कदम क्या होगा? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका उत्तर अभी आना बाकी हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर