Noida expressway connectivity: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नया एक्सप्रेसवे बनने का प्रस्ताव मंजूर! ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए अथॉरिटी ने उठाया कदम। एलिवेटेड रोड या ग्राउंड रोड, क्या होगा बेहतर?
Noida Greater Noida Expressway: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण और नोएडा एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। नोएडा अथॉरिटी की हालिया बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी दी गई है।
अथॉरिटी के सामने दो विकल्प रखे गए हैं—
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेजी से विकसित हो रहे रिहायशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के कारण एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक लोड बढ़ता जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यह दबाव और भी बढ़ेगा। इस समस्या से निपटने के लिए नया बाईपास एक्सप्रेसवे बनाने की योजना तैयार की गई है।
नोएडा प्रशासन चाहता है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) करे, जिससे इसे नेशनल हाईवे का दर्जा मिल सके। यदि NHAI इसे बनाने से इनकार करता है, तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी मिलकर इसका निर्माण करेंगे।
ट्रैफिक को देखते हुए लोगों को डर है कि नोएडा एक्सप्रेसवे भी दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे की तरह जाम से बुरी तरह प्रभावित न हो जाए।
नया एक्सप्रेसवे ओखला बैराज से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा। यह निम्नलिखित सेक्टरों से होकर गुजरेगा: सेक्टर 94, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, 150, 160, 162, 164, 165, 167। इसके अलावा, हिंडन-यमुना दोआब क्षेत्र को भी इस रूट में शामिल किया जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव पहली बार नवंबर 2023 में सामने आया था, लेकिन NHAI ने इसे बनाने में असमर्थता जताई थी। अब बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: हंसी-मजाक या इशारों की सियासत? डिप्टी सीएम को मिला ऐसा गिफ्ट कि सब रह गए दंग!