सार

Lucknow news: लखनऊ के 'लंतरानी हास्य उत्सव' में सपा नेता ने डिप्टी सीएम को 'नीला ड्रम' भेंट किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। यह घटना मेरठ हत्याकांड से जुड़ी है, जिसमें शव को नीले ड्रम में ठिकाने लगाया गया था।

Brajesh Pathak unique Gift:  उत्तर प्रदेश की राजधानी में आयोजित 'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने मंच पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से नीला ड्रम भेंट किया। इस मौके पर कई बड़े नेता और कवि भी मौजूद थे।

मेरठ हत्याकांड से जुड़ा है ‘नीला ड्रम’

गौरतलब है कि मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से ‘नीले ड्रम’ का खासा जिक्र हो रहा है। इस हत्याकांड में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में शव को ठिकाने लगाया था। आरोपियों ने शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी।

ऐसे में जब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने मंच पर ब्रजेश पाठक को ‘नीला ड्रम’ भेंट किया तो राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

सपा नेता का बचाव, हास्य-व्यंग्य का दावा

कार्यक्रम के दौरान भले ही माहौल हल्का-फुल्का रहा हो, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे व्यंग्यात्मक विरोध का तरीका मान रहे हैं। हालांकि, सपा नेता दीपक रंजन ने इसे केवल हास्य-व्यंग्य का प्रतीक बताया और किसी भी राजनीतिक मंशा से इनकार किया।

इस घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, "लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया।"

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, प्रसिद्ध हास्य कवि एवं लंतरानी के संस्थापक सर्वेश अस्थाना, कवि अरुण जेमिनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: अप्रैल में आएगा UP Board Result 2025 ! लेकिन क्या यह तारीख सही है? जानें अब!