
UP MEERUT CRIME NEWS : लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति तांत्रिक गतिविधियों में संलिप्त था और उस पर गैर पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालता था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके बेटे की बलि देने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2020 में उसकी शादी मेरठ निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास और ससुर दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पति ने तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। जब मामला पुलिस तक पहुंचा, तो इसे परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया, जहां पति ने दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया और पीड़िता को अपने साथ घर ले गया।
यह भी पढ़ें: Delhi Railway Station भगदड़ का असर Prayagraj में भी, ट्रेनें रद्द होने से हजारों श्रद्धालु फंसे!
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद उसके पति ने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दीं और अपने घर में अजनबी पुरुषों का आना-जाना बढ़ा दिया। इस दौरान वह पत्नी पर भी इन लोगों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके बेटे की बलि देने की धमकी दी। डर के कारण वह अपने बेटे को लेकर मायके चली गई।
25 जनवरी को आरोपी पति अपने माता-पिता के साथ पीड़िता के मायके पहुंचा और वहां उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसने तीन तलाक दे दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सनकी बेटे का खूनी खेल! हथौड़े से कूच दिया मां-बाप का सिर! हत्या की वजह सुन उड़ जाएगी रातों की नींद
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।