
Lucknow Double Murder : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जबरौली गांव में एक युवक ने अपने ही माता-पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने छोटे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद को इस दोहरे हत्याकांड की वजह बताया जा रहा है।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में रहने वाले 70 वर्षीय जगदीश वर्मा और उनकी 68 वर्षीय पत्नी शिवप्यारी की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जगदीश वर्मा पेशे से लोहार थे और उनके दो बेटे—बड़ा बेटा ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटा बेटा देवदत्त हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से बड़े बेटे ब्रिशकित से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो अक्सर झगड़े का कारण बनता था।
यह भी पढ़ें: होली से पहले UP में शराब पर डिस्काउंट का क्रेज, ठेकों के बाहर उमड़ी भीड़!
शनिवार की देर रात भी इसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर ब्रिशकित ने हथौड़ा उठाया और अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। घायल बुजुर्ग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन आरोपी को जरा भी दया नहीं आई।
बुजुर्ग दंपती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश और शिवप्यारी को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है, लेकिन पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी। इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गांववाले अभी भी सदमे में हैं और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Railway Station भगदड़ का असर Prayagraj में भी, ट्रेनें रद्द होने से हजारों श्रद्धालु फंसे!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।