सार
Moradabad liquor discounts: मुरादाबाद में शराब की दुकानों पर भारी छूट मिलने से खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। होली से पहले स्टॉक करने के लिए लोग पेटी भर-भरकर शराब खरीद रहे हैं। नई आबकारी नीति के चलते दुकानदार पुराना स्टॉक खपाने के लिए छूट दे रहे हैं।
UP Liquor 25 Percent Discount : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शराब की दुकानों पर भारी छूट मिलते ही खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही ठेकों पर शराब के रेट कम किए गए, वैसे ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं। खासतौर पर होली से पहले शराब महंगी होने की आशंका के चलते लोग अभी से स्टॉक करने में जुट गए हैं। कई लोग पूरी-पूरी पेटियां खरीदकर ले जा रहे हैं, जिससे दुकानों के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
छूट का बोर्ड लगते ही लगी भीड़
दरअसल, जिले में अंग्रेजी शराब के ठेकों की नई नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जिन दुकानदारों के पास पुराना स्टॉक है, वे नुकसान से बचने के लिए भारी छूट पर शराब बेच रहे हैं। सिविल लाइंस स्थित डिप्टी गंज के पास एक शराब दुकान पर जब डिस्काउंट का बोर्ड लगाया गया, तो देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। हालात यह हो गए कि शराब की दुकान के बाहर लंबी कतारें लग गईं और ग्राहक बोतलें और पेटियां खरीदते नजर आए।
यह भी पढ़ें: New Delhi railway station stampede: 18 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, मायावती बोली…
नई आबकारी नीति से बदलेगा खेल
योगी सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति 2025-26 को मंजूरी दी है, जिससे शराब की बिक्री और लाइसेंसिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव होंगे। सरकार ने इस नीति के जरिए 55,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। नई नीति के तहत मॉल और मल्टीप्लेक्स एरिया में प्रीमियम ब्रांड की दुकानें नहीं खुलेंगी, वहीं अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: इतनी बड़ी बंद गोभी पहले नहीं देखी होगी! UP के किसान का कमाल, 10 लोग आराम से खा सकते हैं!