"नीले ड्रम में डाल दूंगी!" – पहले दांतों से चबाया, फिर सिर फोड़ा, पत्नी की खौफनाक धमकी से कांपा पति!

Published : Mar 25, 2025, 05:24 PM IST
 Meerut Crime wife threat husband to kill like Saurabh in blue drum

सार

Meerut wife attacks husband : मेरठ में एक महिला ने पति का हाथ काटा और फिर सिर पर हमला किया। उसने पति को नीले ड्रम में डालने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Meerut domestic violence case : मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। रविवार रात महिला ने अपने पति का हाथ दांत से काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। अगले ही दिन महिला ने एक और खौफनाक हरकत की—पति के सिर पर हमला कर दिया और धमकी दी कि उसे मारकर नीले ड्रम में डाल देगी। याद हो हाल ही में मेरठ में सौरभ मर्डर केस काफ़ी चर्चित रहा, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी थी!

पत्नी की मारपीट से डरा पति, पहुंचा थाने

पीड़ित युवक, जो मजदूरी करता है, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करती है और कई बार उस पर हमला भी कर चुकी है। मोहल्ले के लोग कई बार इस झगड़े को शांत करा चुके हैं, लेकिन रविवार को विवाद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया।

मुस्कान पार्ट-2: प्यार में पागल बीवी ने लिखी खूनी दास्तान, पति की जान लेने के लिए प्रेमी संग रची साजिश!

पहले हाथ चबाया, फिर सोमवार को सिर फोड़ा

युवक ने बताया कि रविवार को जब वह घर पहुंचा, तो पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने उसका हाथ दांत से काटकर घायल कर दिया। अगले दिन, यानी सोमवार को, महिला ने पति के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

"तुझे मारकर नीले ड्रम में डाल दूंगी" – पत्नी की धमकी

युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने उसे धमकी दी कि वह उसे जान से मारकर नीले ड्रम में डाल देगी। सौरभ हत्याकांड के बाद यह धमकी सुनकर पति डर गया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। एक निजी वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला लग रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Whatsapp स्टेटस पर मौत की भविष्यवाणी? MBA छात्र ने जो लिखा उसे पढ़कर चौंक जाएंगे! 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ