Meerut Crime News: बेटी ने किया प्यार तो मां बनी जल्लाद, गला घोंटकर की हत्या, फिर काटा सिर

Published : Jun 07, 2025, 02:34 PM IST
meerut daurala honor killing daughter murdered by family for love affair up news

सार

Meerut teen girl murder: मेरठ में एक 17 साल की लड़की की हत्या उसके ही परिवार ने कर दी। सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग के चलते मां और रिश्तेदारों ने पहले गला घोंटा, फिर सिर काटकर नहर में फेंक दिया।

Honor killing in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 17 साल की लड़की को सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि उसने किसी से प्यार किया था। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस दिल दहला देने वाली हत्या को अंजाम खुद लड़की की मां और परिवारवालों ने दिया। पुलिस के मुताबिक, पहले लड़की का गला घोंटा गया, फिर उसके सिर को काट दिया गया। यह सब उस परिवार ने किया, जो समाज में अपनी 'इज्जत' बचाने के नाम पर दरिंदगी पर उतर आया।

पहले गला घोंटा, फिर बोल्ट कटर से सिर काटा

एसएसपी विपिन टाडा ने जानकारी दी कि 28 मई को दौराला में 17 वर्षीय आस्था की हत्या कर दी गई। आस्था की मां राकेश देवी (40), उसके रिश्तेदार मोनू (40), कमल सिंह (56), समर सिंह (54) और एक 14 साल के किशोर ने मिलकर पहले उसका गला घोंटा, फिर बोल्ट कटर से सिर काट दिया।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को कपड़े में लपेटकर बहादुरपुर नहर में फेंक दिया और सिर को गंगा नहर में फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके। पुलिस के अनुसार, अभी तक लड़की का सिर बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: कम बजट में शानदार लोकेशन! लखनऊ के टॉप 10 सस्ते रेंटल एरिया

झूठा मिसिंग केस, लेकिन पकड़ी गई सच्चाई

शातिराना अंदाज में परिवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने थाने में शिकायत दी कि आस्था सुबह स्कूल के लिए निकली थी और शाम तक घर नहीं लौटी। लेकिन अगले दिन एक किसान को नहर में लड़की की लाश मिली, जिसके कपड़ों से पहचान हुई।

सोशल मीडिया से हुआ था प्यार, परिवार को था ऐतराज

पुलिस जांच में सामने आया कि आस्था की करीब आठ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेकिन यह रिश्ता परिवार को मंजूर नहीं था और उन्होंने इसे खत्म करने का खौफनाक रास्ता चुना।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी गौरव अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। मृतका के पिता सीआरपीएफ में तैनात हैं और घटना के समय छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर थे।

जांच जारी, जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP marriage registration rules Changed: अब शादी का रजिस्ट्रेशन तब ही होगा जब पंडित जी बोलेंगे ‘हां, मैंने कराई है शादी’

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड
गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता