इश्क में बना 'दारोगा'! मेरठ में युवक ने प्यार के लिए पहनी वर्दी, हुआ गिरफ्तार

Published : Jul 19, 2025, 12:11 AM IST
meerut fake sub inspector love story exposed

सार

Meerut fake sub inspector: प्यार में पागल युवक ने पुलिस की वर्दी सिलवाई, खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर महिला मित्र से मिलने जाता रहा। मेरठ में फर्जीवाड़ा उजागर, पुलिस ने पकड़ा तो इश्क की सच्चाई ने सबको चौंका दिया।

Fake police love story: मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। एक युवक ने सिर्फ इसलिए पुलिस की वर्दी पहन ली क्योंकि वह अपनी प्रेमिका से बेरोकटोक मिलने जाना चाहता था। यह सब तब सामने आया जब प्रेमिका के परिजनों को उस पर शक हुआ और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। आइए जानते हैं इस अनोखे मामले की पूरी कहानी।

कौन है ये नकली दरोगा? क्या सचमुच सिर्फ प्यार था वजह?

शुभम राणा, जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, एक महिला से प्रेम करने लगा जो मेरठ के सैनी गांव में रहती है। महिला विधवा है और अपने मायके में रहती थी। शुभम अक्सर उससे मिलने आता था, लेकिन परिजनों की नजरों से बचना आसान नहीं था। ऐसे में उसने एक अनोखा रास्ता अपनाया – पुलिस की वर्दी सिलवाकर फर्ज़ी दरोगा बन गया।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब ‘ग्रेटर कानपुर’! सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी

वर्दी पहनने की इतनी जल्दी क्यों थी शुभम को?

शुभम का मानना था कि अगर वह पुलिस की वर्दी पहन लेगा तो कोई उस पर शक नहीं करेगा और वह अपनी प्रेमिका से आसानी से मिल सकेगा। इसी सोच के साथ उसने वर्दी सिलवाई और थानेदार की तरह पूरे आत्मविश्वास से महिला के घर आने-जाने लगा।

पुलिस ने कैसे पकड़ा ‘फर्ज़ी दारोगा’ को?

हाल ही में जब शुभम महिला से मिलने पहुंचा तो उसके ससुरालवालों को कुछ अजीब लगा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और शुभम को थाने ले आई। पूछताछ में जब सच्चाई सामने आई तो सब दंग रह गए – वह असली दारोगा नहीं था।

दर्जी से लेकर थाने तक, कैसे रचा गया पूरा नाटक?

पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह पहले वन विभाग में कुछ महीनों के लिए अस्थायी रूप से तैनात था, जहां से वह सरकारी तंत्र के संपर्क में आया। यहीं से उसके दिमाग में फर्जी वर्दी पहनने का आइडिया आया। उसने मुजफ्फरनगर के एक दर्जी से वर्दी सिलवाई और खुद को दारोगा के रूप में पेश करने लगा।

SSP ने क्या बताया जांच में? सामने आए हैरान करने वाले तथ्य

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, “महिला के परिजनों ने शिकायत की कि एक अंजान दारोगा महिला से मिलने आया है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा और जांच की तो पाया कि वह फर्जी दारोगा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”

फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और अब यह देखा जा रहा है कि क्या इस फर्जीवाड़े में कोई और भी शामिल था या शुभम ने यह सब अकेले ही रचा।

यह भी पढ़ें: 5 लाख बिना ब्याज लोन! योगी सरकार की नई योजना से बदलेगी यूपी के युवाओं की किस्मत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर