
Fake police love story: मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। एक युवक ने सिर्फ इसलिए पुलिस की वर्दी पहन ली क्योंकि वह अपनी प्रेमिका से बेरोकटोक मिलने जाना चाहता था। यह सब तब सामने आया जब प्रेमिका के परिजनों को उस पर शक हुआ और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। आइए जानते हैं इस अनोखे मामले की पूरी कहानी।
शुभम राणा, जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, एक महिला से प्रेम करने लगा जो मेरठ के सैनी गांव में रहती है। महिला विधवा है और अपने मायके में रहती थी। शुभम अक्सर उससे मिलने आता था, लेकिन परिजनों की नजरों से बचना आसान नहीं था। ऐसे में उसने एक अनोखा रास्ता अपनाया – पुलिस की वर्दी सिलवाकर फर्ज़ी दरोगा बन गया।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब ‘ग्रेटर कानपुर’! सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी
शुभम का मानना था कि अगर वह पुलिस की वर्दी पहन लेगा तो कोई उस पर शक नहीं करेगा और वह अपनी प्रेमिका से आसानी से मिल सकेगा। इसी सोच के साथ उसने वर्दी सिलवाई और थानेदार की तरह पूरे आत्मविश्वास से महिला के घर आने-जाने लगा।
हाल ही में जब शुभम महिला से मिलने पहुंचा तो उसके ससुरालवालों को कुछ अजीब लगा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और शुभम को थाने ले आई। पूछताछ में जब सच्चाई सामने आई तो सब दंग रह गए – वह असली दारोगा नहीं था।
पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह पहले वन विभाग में कुछ महीनों के लिए अस्थायी रूप से तैनात था, जहां से वह सरकारी तंत्र के संपर्क में आया। यहीं से उसके दिमाग में फर्जी वर्दी पहनने का आइडिया आया। उसने मुजफ्फरनगर के एक दर्जी से वर्दी सिलवाई और खुद को दारोगा के रूप में पेश करने लगा।
मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, “महिला के परिजनों ने शिकायत की कि एक अंजान दारोगा महिला से मिलने आया है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा और जांच की तो पाया कि वह फर्जी दारोगा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”
फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और अब यह देखा जा रहा है कि क्या इस फर्जीवाड़े में कोई और भी शामिल था या शुभम ने यह सब अकेले ही रचा।
यह भी पढ़ें: 5 लाख बिना ब्याज लोन! योगी सरकार की नई योजना से बदलेगी यूपी के युवाओं की किस्मत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।