
मेरठ। शादी का जश्न, हंसी-खुशी से भरा घर, सजी हुई सेज और दुल्हन का बेसब्री से इंतजार. सबकुछ एक परफेक्ट रात जैसा लग रहा था, लेकिन ठीक इसी रात एक ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।
मेरठ के मोहसिन की शादी 27 नवंबर की रात हुई और जैसे ही सुहागरात का वक्त आया, दूल्हा रहस्यमयी तरीके से घर से गायब हो गया। पूरा परिवार सदमे में डूब गया, दुल्हन अकेली कमरे में बैठी रह गई और पुलिस-परिजन रातभर तलाश करते रह गए।
दुल्हन कमरे में बैठी थी और मोहसिन उसके पास पहुंचा ही था कि दुल्हन ने कहा कि कमरे में रोशनी ज्यादा है, छोटा बल्ब लगा दें। इतना सुनते ही मोहसिन ने कहा कि वह अभी छोटा बल्ब लेकर आता है और रात करीब 12 बजे घर से बाहर निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा शायद आसपास ही होगा, पर रात गुजर गई और मोहसिन का कोई पता नहीं चला।
आखिरी बार वह गंग नहर के पास सीसीटीवी में दिखाई दिया था। शक गहराता गया कि कहीं उसने कोई गलत कदम तो नहीं उठा लिया। गोताखोरों को बुलाया गया, कई घंटे तलाशी चली लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घर में मातम का माहौल था, दुल्हन रोते हुए सवाल कर रही थी कि आखिर हुआ क्या है।
यह भी पढ़ें: UP Home Guard Salary: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है?
मेरठ पुलिस और परिवार की चिंता तब खत्म हुई जब एक अंजान नंबर से मोहसिन ने अपने पिता को फोन किया और बताया कि वह हरिद्वार में है। पुलिस उसे हरिद्वार से वापस लेकर आई। घर लौटते ही परिवार ने राहत की सांस ली।
पूछताछ में असली वजह सामने आई। एसएचओ सरधना दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार, मोहसिन अपनी पहली रात को लेकर बेहद घबराया हुआ था। इस नर्वसनेस में उसने दोस्तों की बात मानकर कुछ खा लिया था, संभवतः कोई दवाई या ऐसा पदार्थ जिससे उसे बेचैनी और घबराहट बढ़ गई। मानसिक रूप से असहज होने पर वह घर से निकल गया और दूर चला गया।
मोहसिन अब परिवार के साथ है और धीरे-धीरे हालात सामान्य करने की कोशिश हो रही है। परिवार का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी राहत यही है कि बेटा सुरक्षित वापस आ गया है। हालांकि, घटना ने सभी को गहरी चिंता और तनाव से गुजारा है।
यह भी पढ़ें: जिन्होंने छोड़ा हिंदू धर्म, अब नहीं ले सकेंगे SC सुविधा! हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।