
Karwa Chauth Tragedy Meerut: करवाचौथ जैसे शुभ मौके पर जहां हर घर में खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं मेरठ के दौराला इलाके में एक घर मातम में बदल गया। दरअसल, आगरा में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा रोबिन छुट्टी लेकर अपनी पत्नी दीपिका के पास घर आए थे। गुरुवार की शाम अचानक उनकी सर्विस रिवाल्वर से चली गोली ने घर का सुकून छीन लिया। गोली दीपिका की जांघ में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं।
यह घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। दरोगा रोबिन छुट्टी पर अपने घर आए थे और साथ में अपनी सर्विस रिवाल्वर भी लाए थे। बताया जा रहा है कि दीपिका घर की अलमारी में रिवाल्वर रख रही थीं, तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली दीपिका की जांघ को पार करते हुए अंदर फंस गई, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। परिवार के लोग घबराए हुए थे। आनन-फानन में दीपिका को रुड़की रोड स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली को निकाल लिया। फिलहाल दीपिका की हालत नाजुक बताई जा रही है।
अस्पताल प्रशासन ने जैसे ही पुलिस को सूचना दी, सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में यह मामला दुर्घटनावश गोली चलने का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि घायल दीपिका के बयान के बाद ही स्थिति साफ होगी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में यह एक हादसा लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है।”
हैरानी की बात यह है कि दीपिका और उनके मायके पक्ष ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। हालांकि पुलिस ने अपनी औपचारिक जांच जारी रखी है और रिपोर्ट आगरा पुलिस कमिश्नरेट को भेजी जाएगी, जहां दरोगा रोबिन की तैनाती है।
अब बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि जब दरोगा रोबिन छुट्टी पर थे, तो उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर थाने में जमा क्यों नहीं कराई? क्या यह सिर्फ लापरवाही का मामला है या इसके पीछे कोई छिपी साजिश? फिलहाल, पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली गलती से चली या किसी ने जानबूझकर ट्रिगर दबाया।
कई पड़ोसी और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि रिवाल्वर की सफाई के दौरान गोली चली होगी, तो कुछ को इसमें कुछ छिपे हुए मतभेद या साजिश की बू आ रही है। पुलिस इस मामले को संवेदनशील मानकर हर पहलू की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।