UP Politics: डॉ. लालजी निर्मल का अखिलेश यादव पर तीखा हमला- ‘कांशीराम की पुण्य तिथि पर नाटकबाजी, सपा का चरित्र दलित विरोधी’

Published : Oct 09, 2025, 08:24 PM IST
up politics Lalaji Prasad Nirmal akhilesh yadav

सार

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कांशीराम की पुण्य तिथि को नाटकबाजी बताते हुए तीखा हमला किया। उन्होंने सपा पर दलित विरोधी रवैया अपनाने, आंबेडकर स्मारक से नाम हटाने और आरक्षण बिल फाड़ने के आरोप लगाए।

लखनऊ, 9 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी की पुण्य तिथि पर अखिलेश यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम केवल नाटकबाजी है।

डॉ. निर्मल ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव वही नेता हैं जिन्होंने सत्ता में आने के बाद आंबेडकर स्मारक को ‘अय्याशी का अड्डा’ कहा था। इस बयान से पूरे प्रदेश के दलित समाज में आक्रोश फैल गया था।

कांशीराम, रविदास और आंबेडकर से जुड़े नाम हटाने का आरोप

डॉ. निर्मल ने कहा कि सपा सरकार ने मान्यवर कांशीराम जी के नाम पर स्थापित उर्दू, अरबी और फारसी विश्वविद्यालय से उनका नाम हटा दिया। इसी तरह, कानपुर देहात के रमाबाई नगर और भदोही जिले के संत रविदास नगर से भी सम्मानित नामों को हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के अंतरराज्यीय बस अड्डा और गोमती नगर के हरित उद्यान से भी डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम हटाया गया था।

'सपा शासन में दलितों पर अत्याचार बढ़े'- डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

डॉ. निर्मल ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में पंवरी कांड में 9 दलितों की हत्या हुई थी, जबकि इटावा में एक दलित युवक को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने संसद में आरक्षण बिल फाड़ा और दलितों के अधिकारों के खिलाफ कई फैसले लिए।

डॉ. निर्मल के अनुसार, अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों ने बाबा साहब आंबेडकर, कांशीराम, और संत रविदास के प्रति हमेशा नकारात्मक रवैया अपनाया। उन्होंने कहा, 'आज वे संविधान की किताबें लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उनके अतीत के दलित विरोधी कार्यों को जनता नहीं भूली है।'

'अखिलेश अब सत्ता में लौटने वाले नहीं'- डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

डॉ. निर्मल ने कहा कि अखिलेश यादव चाहे जितनी नाक रगड़ लें, लेकिन अब सत्ता में लौटना मुश्किल है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब आजम खान ने गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के दौरान डॉ. आंबेडकर को भूमाफिया कहा, तब भी अखिलेश मौन रहे और तालियां बजाईं।

डॉ. निर्मल ने कहा, “आज अखिलेश यादव आजम खान की देहरी पर नाक रगड़ रहे हैं, लेकिन चाहे जितना प्रयास करें, जनता अब उन्हें सत्ता में वापस नहीं लाएगी।”

सपा पर दलित विरोधी होने का आरोप

अपने बयान में डॉ. लालजी निर्मल ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र दलित विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि सपा की नीतियाँ हमेशा हाशिये पर रहे समाजों के खिलाफ रही हैं, और अब जनता ऐसे नेताओं को सत्ता से दूर रखने का मन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें

UP News : CM योगी का वो एक फेयर, जो बदल देगी 75 जिलों के लाखों लोगों की किस्मत

झांसी 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समापन समारोह में बोले CM योगी ने दिया खिलाड़ियों को आत्मनिर्भरता और सफलता का मंत्र

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द