UP News : सिर्फ एक idea लेकर आओ, CM योगी बिजनेस के लिए दे रहे चेक

Published : Oct 09, 2025, 06:42 PM IST
CM Yogi Adityanath visited Jhansi

सार

Vishwakarma Shram Samman Yojana : सीएम योगी ने मुख्यमंत्री 8 अक्टबूर को झांसी दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभार्थियों को चेक दिए। इससे अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किया। 

CM Yogi Adityanath visited Jhansi : झांसी दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को योजना के चेक प्रदान किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट का वितरण किया। सीएम ने इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से चेक प्रदान किए

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत हृदयेश पाल को आइसक्रीम विनिर्माण के लिए, संतोष कुमार को टेंट हाउस के लिए, प्रतीक को फोटो फ्रेमिंग और पूजन सामग्री निर्माण के लिए, पवन गौहर को डीजे साउंड सिस्टम के लिए, रीना सोनी को ब्यूटी पार्लर के लिए और रोहित कुशवाहा को फ्लावर डेकोरेशन का काम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से चेक प्रदान किए।

यह भी पढ़ें-झांसी 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समापन समारोह में बोले CM योगी ने दिया खिलाड़ियों को आत्मनिर्भरता और सफलता का मंत्र

सीएम योगी ने लाभार्थियों को दिया टूल किट 

इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सीएम ने टूल किट प्रदान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशबू साहू, आशा देवी, ज्योति, मोनू श्रीवास, समित कुशवाहा और सोनिया कुशवाहा को योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के व्यवसाय से संबंधित टूल किट प्रदान किया। इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में क्यों गूंजी दक्षिण की भक्ति स्वर लहरियां? क्या छुपा है बृहस्पति कुंड दौरे के पीछे?

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत