
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहर मेरठ का सपना अब पूरा होने के कगार पर है। सालों से जिस मेट्रो परियोजना का इंतजार हो रहा था, वह अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। नवरात्र के शुभ अवसर पर किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को तोहफा दे सकते हैं। यह प्रोजेक्ट सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर के लिए ट्रांसपोर्टेशन के नए युग की शुरुआत करेगा।
मेरठ मेट्रो का खाका साल 2016 में बना, जब रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी। इसके बाद 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ मेट्रो और रैपिड रेल प्रोजेक्ट की नींव रखी। जून 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ और अब प्रोजेक्ट पूरा होने की कगार पर है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने शुरू की नमो मैराथन, युवाओं और व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणाएं
यहां यात्रियों को आधुनिक ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ सुरक्षित और तेज़ सफर की सुविधा मिलेगी।
मेरठ मेट्रो का स्वामित्व फिलहाल नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) के पास है। NCRTC ही इसके संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेगा।
मेरठ मेट्रो शुरू होने के बाद दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के साथ इसका सीधा कनेक्शन मिलेगा। इससे यात्री बेहद कम समय में दिल्ली, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य हिस्सों तक पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़े: PCS Officer Swati Gupta का फेसबुक लाइव वायरल, मिलने की रखी अनोखी शर्त, हैरान हो जाएंगे!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।