
उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर स्वाति गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह बना उनका हालिया फेसबुक लाइव, जिसमें उन्होंने लोगों को मिलने का अनोखा तरीका बताया। उन्होंने कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है, उसे पहले उनके फेसबुक पेज पर ‘टॉप फैन’ बनना होगा और उनकी पोस्ट्स को लगातार 30 दिन तक शेयर करना होगा। यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।
21 सितंबर की सुबह हुए फेसबुक लाइव में एक शख्स ने उनसे मिलने का तरीका पूछा। इस पर अफसर ने कहा– “जिसे मुझसे मिलना है, वो मेरे फेसबुक टॉप फैन्स में आए और 30 दिन तक पोस्ट शेयर करे। ऐसा करने वालों को मैं खुद इनवाइट करूंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि मिलने वालों की पोस्ट वे खुद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने शुरू की नमो मैराथन, युवाओं और व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणाएं
लाइव के दौरान एक यूजर ने उनसे उनकी सुंदरता का राज पूछा। इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया- “मेरी सुंदरता का राज मेरे मम्मी-पापा हैं। पापा बहुत हैंडसम थे, लंबे-चौड़े और गोरे थे। उसी वजह से मैं भी सुंदर हूं।” उनका यह जवाब भी वायरल हो गया और लोगों ने इस पर खूब मजाकिया कमेंट्स किए।
पीसीएस अफसर स्वाति गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फेसबुक पर लगभग 28 हजार और इंस्टाग्राम पर 2.54 लाख फॉलोअर्स हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे मजाकिया कहा, तो वहीं कुछ यूजर्स ने प्रोफेशनल एथिक्स पर सवाल खड़े किए।
मेरठ की रहने वाली स्वाति गुप्ता 2017 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं और इस समय पंचायती राज विभाग में तैनात हैं। उनके पिता शिक्षक थे। उन्होंने 2017 में यूपीएससी मेन्स क्लियर किया था, लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हो पाया। इसके बाद 2018 में यूपी-पीसीएस परीक्षा पास कर अफसर बनीं। उनकी जिम्मेदारी पंचायत बजट और निर्माण कार्यों की निगरानी करना है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने शुरू की नमो मैराथन, युवाओं और व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणाएं
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।