सीएम योगी ने शुरू की नमो मैराथन, युवाओं और व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणाएं

Published : Sep 21, 2025, 01:05 PM IST
gst reform diwali gift cm yogi namo marathon

सार

GST Reform India: प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली पर देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का गिफ्ट दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नशामुक्त भारत के लिए नमो मैराथन का शुभारंभ किया। इससे गरीबों को राहत, युवाओं को अवसर और व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का उपहार दिया। इसके तहत छात्रों, गरीबों और आम नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुओं पर छूट दी गई है, जबकि नशे और फिजूलखर्ची पर अधिक टैक्स लगाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर नमो युवा रन का शुभारंभ किया। यह मैराथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और भारत माता की जय के जयकारों से उत्साह बढ़ाया।

जीएसटी रिफॉर्म से हर वर्ग को लाभ

सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से गरीबों को राहत मिलेगी, युवाओं और आम नागरिकों की खरीद क्षमता बढ़ेगी, बाज़ार मजबूत होगा और नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह योजना व्यापारियों के कल्याण और राष्ट्र के विकास से भी जुड़ी है।

यह भी पढ़ें: Lucknow के मॉल में फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां, मच गई अफरा-तफरी, चार गिरफ्तार

सेवा पखवाड़ा और विकसित भारत अभियान

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से महात्मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में युवाओं और नागरिकों को जोड़ रहा है। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र के लिए गौरव है। अगर यह शक्ति सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी तो देश का कल्याण होगा, लेकिन नशे की ओर बढ़ी तो उसका पतन निश्चित है। नमो मैराथन युवाओं को नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित करने का माध्यम है।

विशेष आयोजन और अनुशासन

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन होंगे। सीएम ने युवाओं से अनुशासन और शालीनता के साथ शामिल होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, डॉ. नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: “सपा राज में कसाइयों का राज, योगी सरकार में कानून का राज”- बृजेश पाठक का बड़ा हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान