पेशी के दौरान साहिल को मिली मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर, कोर्ट में ही टूट गया

Published : Apr 16, 2025, 12:10 PM IST
Muskaan sahil

सार

Meerut murder case update: मेरठ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर ने केस को नई दिशा दी। पेशी के दौरान साहिल भावुक हो गया।

Meerut Saurabh Rajput murder case: "इश्क और जुर्म की ये कहानी अब मातृत्व की एक नई परत जोड़ चुकी है..." मेरठ की चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर ने न सिर्फ पूरे केस को एक नई दिशा दी है, बल्कि अदालत की सुनवाई के दौरान साहिल की भावनाओं को भी झकझोर दिया। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी में जब साहिल को मुस्कान की गर्भावस्था का पता चला, तो वह अपने आंसू नहीं रोक सका। 

15 अप्रैल को कोर्ट में हुई पेशी के दौरान मुस्कान और साहिल वीडियो कॉल पर आमने-सामने आए। इस दौरान दोनों के बीच भावनात्मक क्षण देखने को मिले। अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर अब 28 अप्रैल तक कर दिया है। पेशी के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात करने की भी कोशिश की, लेकिन जेल नियमों के कारण ज्यादा संवाद संभव नहीं हो सका।

11 अप्रैल को हुआ अल्ट्रासाउंड, प्रेग्नेंसी की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि साहिल और मुस्कान, सरकारी वकील की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। दोनों ने अब कोर्ट में प्राइवेट वकील की मांग की है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द से जल्द जेल से बाहर आने की कोशिश में लगे हुए हैं।

11 अप्रैल को मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया था, जिसमें यह पुष्टि हुई कि वह पांच से सात सप्ताह की गर्भवती है। मेडिकल कॉलेज में गायनोकॉलोजिस्ट की सलाह पर उसे हाई सिक्योरिटी में जेल से बाहर ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराया गया। यह जानकारी सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या से पहले ही गर्भवती थी।

जेल प्रशासन की प्रतिक्रिया और नियम

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के नियमों के अनुसार किसी गर्भवती महिला से श्रम नहीं कराया जाता। मुस्कान के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्कान लगभग दो घंटे तक जेल से बाहर रही और फिर वापिस मेडिकल निगरानी में जेल भेज दी गई।

यह भी पढ़ें: "आज मेरी बेटी की शादी थी... लेकिन उसकी मां ने ही सब उजाड़ दिया!" रोने लगा लड़की का बाप!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल